Hindi Hindustani
social

inspiration-motivational poems in hindi

May 8, 2016
Spread the love

inspiration-motivational poems in hindi

Hindi Hindustani

inspiration-motivational poems in hindi

inspiration-motivational poems in hindi

Hindi Hindustani
Hindi Hindustani


कुछ पाना है ,कर दिखाना 


कुछ पाने की हो आस 
कुछ अरमां  हो ख़ास 
कोशिश करे बार -बार 
बार-बार ,हर बार 
चाहे समंदर पड़े लांघना
 

 हिम्मत मत हारना  

चाहे पहाड़ों को पड़े छेदना 
मगर घुटने मत टेकना 
मुट्ठी में आसमान हो
 बाजुओं में जान हो
 कोशिश करो तब तक 
जब तक पैरों न  जहान  हो
 कर सकते हो तुम ऐसा
 क्योंकि तुम महान हो 
 Hindi Hindustani 
 
पत्थर को पिघलाना होगा
जन्म  लेने भर से ही 
नहीं होता कोई महान 
यू  ही नहीं होता 
 
किताबों में यशोगान 
खून को पसीना बना कर
 बहाना  होगा 
अपने भीतर की गरमी से
 पत्थर को पिघलाना होगा 
 चाहते हो मंज़िल को पाना 
तो हौसलों से
 मुश्किलों को  हराना  होगा
Hindi Hindustani

 

 
 
 
हम तो दरिया है ,अपना हुनर जानते है 
हम जहां से जाएंगे ,रास्ता हो जायेगा

 

हमें मंज़िलों की परवाह नहीं
जहां रुकेंगे वही मुकाम हो जायेगा

Hindi Hindustani


हालत के कदमों पर  कलंदर नहीं गिरता 

 

टूटे भी तो तारा ज़मीं पर नहीं गिरता 
गिरते है समंदर में बड़े शौक से दरिया में 
लेकिन किसी दरिया में समंदर नहीं गिरता 
Hindi Hindustani
 

सब कुछ मिल सकता है
सच्ची गर चाह हो
मान लो हारना गुनाह हो
जिद की धूप में
ना आराम की पनाह लो
ना मुश्किलों की थाह लो
चुभे चाहे जितने काँटे
होंठों पे ना आह हो

दिन हो या रात हो 
सुबह हो या शाम हो 
लक्ष्य पर ही आँख  हो 
धूप हो या छाँव हो 
पैरोँ  में छाले  हो या घाव हो
 चलना हमारा काम हो 
फूलों की नहीं ,
पसीने की सुगंध लो 
ना रुकूँगा ,ना थमूँगा 
ऐसी कोई सौगन्ध लो 
रेत  पर नहीं 
पत्थरों पर नाम हो 
सब कुछ मिल सकता है
सच्ची गर चाह हो 

Hindi Hindustani

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!