Hindi Hindustani
hindu festival

holi -indian festival

March 13, 2017
Spread the love

holi -indian festival

Hindi Hindustani

holi -indian festival

होली की हँसी-ठिठोली

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani

 
 
 

 

Hindi Hindustani
हर शाख पर उल्लू बैठा है 

 

Hindi Hindustani
वो शमां क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करें
वक़्त से पहले मौत भी कुछ नहीं बिगड़ सकती 





Hindi Hindustani
मुझसे पन्गा मत ले  …. मै  जो कहता हूँ ,वह करता नहीं हूँ 

 

 

जो कहता नहीं हूँ ,वो जरूर करता हूँ 

 
Hindi Hindustani
आ  ….. शेर मुझे मार 















Hindi Hindustani
मौत को गले कैसे लगाते है ?







Hindi Hindustani



















जब तक समोसे में
रहेगा आलू 

Hindi Hindustani
बुरा न मानो होली है 

बिहार में राज करेगा लालू
समोसे में अब भी है आलू
मगर ,बिहार से गायब हो गया लालू

Hindi Hindustani

ओ यार ,
क्यों कहते हो मुझे रंगा सियार
मैंने भी किया कुर्सी से प्यार
तो क्या मै  हो गया गुनहगार
शादी शुदा भी छोड़ देते है
अपनी पहली को
जब किसी दूसरी से हो जाता है प्यार
मैंने भी अपने आदर्श और सिध्दांत छोड़ दिए

Hindi Hindustani
बुरा ना मानो होली है 

तो इसमें बुरा क्या है यार
राजनीति और प्यार में
सब जायज है यार

Hindi Hindustani

मै   सपनो का सौदागर
मै   सपनो का सौदागर
जी  हाँ ,मै  सपने बेचता हूँ
सपने बेचता हूँ
और वोट खरीदता हूँ
५६ इंच का सीना है मेरा
हर रोज एक नया सब्ज बाग़ दिखलाता हूँ
कभी नोट  बंदी ,तो कभी जी एस टी का
स्टंट दिखलाता हूँ
तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक कर
बाहुबली बन जाता हूँ
बुलेट ट्रैन तो क्या
आसमां  से तारे तोड़ लाएंगे
पंजे वालों को साठ साल दिए
मुझे साठ महीने और दो
हर पंजे में कमल पकडायेगे
मन को मोह न था कुर्सी से
बुरा देखा ,बुरा सुना ,पर कुछ ना बोला
 पी एम की कुर्सी से
मै  दहाड़ता हूँ उसी कुर्सी से

 

 

 

 दक्षिण के सूखे तालाब में
कमल खिलाऊंगा
हर जुबाँ  से नमो नमो कहलवाऊंगा

Hindi Hindustani

 

Hindi Hindustani
बुरा ना मानो होली है ,यह तो बस हँसी  ठिठोली है 

समझ रहे जिसे सब  पप्पू
वे कह रहे है 
चलवा देंगे  कमल वालों को चप्पू
चढाई है  अभी तो बाँहें  कुहनी तक

चढ़ गयी बाहें जिस दिन कुहनी से ऊपर
लोग कहने लगेंगे
पप्पू हो गया सुपर

Hindi Hindustani

महावती का हाथी
साइकिल पर बैठ गया
साइकिल मुलायम थी

Hindi Hindustani
बुरा ना मानो होली है 

पिचक गई
हाथी ज़मीन में धँस गया

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniजहाँ हाथी धँसा
वहां गड्डा हो गया
जहाँ गड्ढा  हुआ ,
वहां एक योगी प्रकट हुआ
सबको आश्चर्य हुआ
योगी ने

गड्ढे  में कमल खिला दिया

होली  का सन्देश 

होली आई  … होली आई
होली का मतलब
हाथों में पिचकारी हो
न खंजर हो ,न लहू -लुहान मंज़र हो
बस ,रंगों का अम्बर हो

होली खून की नहीं ,रंगों की हो
पानीआँखों का नहीं
 बारिश का हो
गुस्से से भरा ना कोई गाल हो
हर चेहरा लाल गुलाल हो
एक नहीं , कुछ नहीं
सभी मस्त हाल हो
यही समझाने होली आई
समझो भाई ,समझो भाई

Hindi Hindustani

न  छुरा हो. न बुरा हो
न कोई ख्वाब अधूरा हो
न  असुर ,न सुरा  हो
कल सबका सुनहरा हो
होली का मतलब
समझो भाई ,समझो भाई

मर्दानगी
किसी को रुलाने में नहीं
Hindi Hindustaniहँसाने में है भाई
हैवान रुलाते है
इंसान हँसाते है
यही समझने -समझाने को
होली आई  .. होली आई
होली का मतलब
समझो भाई ,समझो भाई

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!