Hindi Hindustani
Important Days

friendship hindi lyric in hindi

August 6, 2016
Spread the love

friendship hindi lyric in hindi

Hindi Hindustani

दोस्ती पर हिंदी गाने

ओ टूटी यारियाँ मिला दे

ओ टूटी यारियाँ मिला दे ओये 
अपने रूठे ,पराये रूठे ,यार रूठे ना
ख्वाब टूटे ,वादे  टूटे ,दिल ये टूटे ना
रूठे तो खुदा भी रूठे ,साथ छूटे ना 
ओ अल्लाह वारियाँ  
ओ मैं  तो हारियां 
ओ टूटी यारियाँ मिला दे ओये 
उड़ते पतंगों में 
होली वाले रंगों में
 झूमेंगे फिर से दोनों यार 
वापस तो आजा यार 
सीने से लगा जा यार
 दिल तो हुए है ज़ार -ज़ार  
रह भी ना पाए यार 
सह भी ना पाए यार 
बहती ही जाए दास्तां 
उम्र भर का इंतज़ार 
एक पल का भी ना करार 
उंगली पे नचाये दास्ताँ 
अपने रूठे ,पराये रूठे ,यार रूठे ना 

ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं

Hindi Hindustani

२ ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं

हर आसमाँ से ऊँची है
 समुन्दर से गहरी है 
ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं 
ये नंबर वन यारी है 
छाँव में धूप में 
जाने कितने रूप में
 ये तपी है ,ये जली  है 
सोना बनके यह मिली है 
गलियों से गुज़री है
 बरसों संवरी है
  ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं 
ये नंबर वन यारी है 
क्यों रुकें ,सपने बुने 
क्यों डरे खुशियां चुने 
यारी हमको हौसला दे 
कानों में हँस कर गाये 
साथ हूँ मैं ,जीत लो तुम 
दुनिया तुम्हारी है 
ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं 
ये नंबर वन यारी है 
रूठूँ कभी तो जोड़ती
भटकूँ कभी तो मोड़ती 
हरख़ुशी में हर गम में 
अच्छे बुरे मौसम में
 हमसे करती  बात है
 साये जैसी साथ  है 
ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं 
ये नंबर वन यारी है
जश्न है ,रंग है 
ये  जहान संग है 
यही पंख भी ,उड़ान भी 
इस पल से ज़िन्दगी तक 
ये दुनिया सारी है 
ऐसी -वैसी दोस्ती नहीं 
ये नंबर वन यारी है

Hindi Hindustani

ये दोस्ती तेरे दम से है 

३ ये दोस्ती तेरे दम से है 

ये दोस्ती तेरे दम से है 
तू ज़िन्दगी कसम से है 
सारी  ख़ुशी तेरे दम से है 
ये दोस्ती तेरे दम से है 
मैं  कितना तन्हा  था ऐ दोस्त एक  तेरे बिना 
तेरा दिल भी था खाली -खाली देख मेरे बिना 
तू जो मिला ऐसा लगा बिखरा हुआ सपना सजा 
मोह्हबत की बहारों से यह दामन भर दिया तूने 
मेरी वीरान राहों में उजाला कर दिया तूने 
आ यह रोशनी तेरे दम  से है
सारी  ख़ुशी तेरे दम से है 
ये दोस्ती तेरे दम से है
कोई पूछे जो मुझसे के वो रब कैसा है 
उसे बता दू के वो  मेरे यार जैसा है 
कसमों में तू ,वादों में तू 
हर पल रहे यादों में तू 
मेरी दुनिया ,मेरे अरमान ,मेरी पहचान  तुझसे है 
मेरे जीवन ,मेरी धड़कन ,मेरी तो जान  तुझसे  है 
आ यह साँस भी तेरे दम से है
सारी  ख़ुशी तेरे दम से है 

ये दोस्ती तेरे दम से है 

Hindi Hindustani

४ ज़रा सी दोस्ती कर ले ,
ज़रा सी दोस्ती कर ले ,
ज़रा सीहमनशीं बन जा 
सौ ख्वाब है एक ज़िन्दगी 
कैसे चुने क्या चाहिए 
शायद तेरी हाँ  ना मिले 
फिर भी हमें तेरी ना चाहिए 
तू ही सफर तू ही रास्ता 
तू ही कारवां कैसे चलूँ मैं तेरे बिना 
ज़रा सा साथ दे बस 
फिर चाहे अजनबी बन जा 
तुझसे मिल के दिल को 
यह यकी  हो गया 
आईने में मैं   सबसे हसीं हो गया 
तू निगाहे फेरे ,तो लगे यो मुझे 
मुझसे खूबसूरत हर कोई हो गया 
जाता है जहाँ  
ले जा वफ़ा ;ले  जा दुआ 
बस दे दे वो निगाह 
जब तलक तू  मुझमे यार शामिल  रहा 
तुझमे था जो मेरा मुझको हासिल रहा 
खो गया है तू तो ,अब ये  लगता डर 
क्या यह दिल बेचारा ,तेरे काबिल रहा 
सुन ले दुआ ,ये इल्तज़ा 
तुझसे जुड़ा ,मैं  कुछ नहीं हूँ तेरे बिना 
ज़रा सी दोस्ती कर ले ,

Hindi Hindustani

५ तेरी मेरी ,मेरी तेरी  यारी 
है ज़रा सी मीठी-मीठी हलकी सी खारी 
यारी …. यारी 
यार वो जो समझे बात बिन बोले सारी  
यारी … यारी..
ज़िंदा  यारों से हुई ज़िन्दगी 
तेरी मेरी ,मेरी तेरी  यारी 
कच्ची पक्की गुल्लकों तो  तोड़ ताड़ कर 
चिल्लरों को अपने सारे जोड़ जाड़कर 
तेरे हिस्से की मैं स्माइल को खरीद लू 
मेरी स्माइल का कहीं ना कहीं से  तू जुगाड़ कर 
चाय वाले अड्डे की भी चाय से है प्यारी 
यारी   … यारी  … 
जिसकी चल रही है अभी तक उधारी 
यारी   … यारी 
बियर के नशे में टल्ली होक झूमले 
मस्तियों के रस्ते में झंडे गाढ दे 
होश हमसे अपना घर के ले अगर पता 
अरे होश से कहे कि हम है ऐश में पीला 
क्लास बंक मार के पहाड़ों पे ज़ारी 
यारी   … यारी 
घर पे गोली देके भागने की बीमारी
यारी   … यारी 
अपने मित्रों के साथ share  करें 

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!