Hindi Hindustani
social

a-humbly-request

April 18, 2021
Spread the love

इस मुश्किल के दौर में …….

a-humbly-request

Hindi Hindustani

क्या बच्चा ..क्या बूढा …क्या जवान

इस पत्थर दिल करोना को

कहाँ किसी की पहचान

जिसने नहीं पहना मास्क ,न धोये हाथ

उसके लिए करोना बन जाता है हैवान

Hindi Hindustani

इस मुश्किल के दौर में मास्क

कपडे का टुकड़ा नहीं ,  नहीं ब्रह्मास्त्र है

पहनेगा इसे तो यमराज भी धोखा खा जायेगा

तेरी जगह

जिसने नहीं पहना मास्क उसे ले जायेगा

Hindi Hindustani

करोना ने खींच दी जिन  हाथों में

न दिखाई देनेवाली अकाल मौत की लकीर

साबुन और sanitizer उन्हें मिटाएगा

कफ़न ओढ़ने से ,

मास्क लगाना अच्छा है

जान से हाथ धोने से ,

साबुन से हाथ धोना अच्छा है

Hindi Hindustani

भीड़ में  खड़ा आदमी

आदमी नहीं यमराज है  

दो गज की दूरी ही इससे बचने का उपाय है

यह तुझे घर नहीं

अस्पताल ले जायेगा

Hindi Hindustani

 अस्पताल में बेड भी मयस्सर न हो पायेगा

यह करोना इस धरती पर ही नरक दिखलायेगा

और तू अपनी गलती पर पछतायेगा

Hindi Hindustani

गर नहीं होगा पैसेवाला तू

तो बिना वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के मर जायेगा

नहीं पहना छ:इंच का मास्क

न रखेगा छ: फुट की दूरी

तो यही करोना

छ: फुट लम्बे प्लास्टिक में लपेट

घर नहीं ,सीधे श्मशान पहुचायेगा

Hindi Hindustani

सरकार की  निगाहों में

तू दुनिया का एक आदमी है

तेरे मरने से उसका कुछ नहीं घट जायेगा

Hindi Hindustani

लेकिन जिसके लिए तू  ही दुनिया है

उसका तो सब कुछ उजड़ जायेगा

हाथ जोड़कर प्रार्थना है भाई

दूसरों के न सही ,अपने और अपनों के लिए ही सही

फॉलो कर लो गाइड लाइन

क्योकि अब तो यही है लाइफ लाइन

किया तूने ऐसा तो

तुझे स्वार्थी नहीं ,परमार्थी समझ

मैं तेरे आगे शीश झुकाऊंगा

Hindi Hindustani

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!