इस मुश्किल के दौर में …….
a-humbly-request
क्या बच्चा ..क्या बूढा …क्या जवान
इस पत्थर दिल करोना को
कहाँ किसी की पहचान
जिसने नहीं पहना मास्क ,न धोये हाथ
उसके लिए करोना बन जाता है हैवान
इस मुश्किल के दौर में मास्क
कपडे का टुकड़ा नहीं , नहीं ब्रह्मास्त्र है
पहनेगा इसे तो यमराज भी धोखा खा जायेगा
तेरी जगह
जिसने नहीं पहना मास्क उसे ले जायेगा
करोना ने खींच दी जिन हाथों में
न दिखाई देनेवाली अकाल मौत की लकीर
साबुन और sanitizer उन्हें मिटाएगा
कफ़न ओढ़ने से ,
मास्क लगाना अच्छा है
जान से हाथ धोने से ,
साबुन से हाथ धोना अच्छा है
भीड़ में खड़ा आदमी
आदमी नहीं यमराज है
दो गज की दूरी ही इससे बचने का उपाय है
यह तुझे घर नहीं
अस्पताल ले जायेगा
अस्पताल में बेड भी मयस्सर न हो पायेगा
यह करोना इस धरती पर ही नरक दिखलायेगा
और तू अपनी गलती पर पछतायेगा
गर नहीं होगा पैसेवाला तू
तो बिना वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के मर जायेगा
नहीं पहना छ:इंच का मास्क
न रखेगा छ: फुट की दूरी
तो यही करोना
छ: फुट लम्बे प्लास्टिक में लपेट
घर नहीं ,सीधे श्मशान पहुचायेगा
सरकार की निगाहों में
तू दुनिया का एक आदमी है
तेरे मरने से उसका कुछ नहीं घट जायेगा
लेकिन जिसके लिए तू ही दुनिया है
उसका तो सब कुछ उजड़ जायेगा
हाथ जोड़कर प्रार्थना है भाई
दूसरों के न सही ,अपने और अपनों के लिए ही सही
फॉलो कर लो गाइड लाइन
क्योकि अब तो यही है लाइफ लाइन
किया तूने ऐसा तो
तुझे स्वार्थी नहीं ,परमार्थी समझ
मैं तेरे आगे शीश झुकाऊंगा
No Comments