2- october-gandhi jayanti
2
दो फूल
आज है २ अक्टूबर का दिन
आज का दिन है बड़ा महान
बताओ क्यों ?
क्योकि
आज के दिन दो फूल खिले
जिनसे महका हिंदुस्तान
अब बताओ ,
वे दो फूल कौन थे ?
नाम एक का बापू गाँधी
और एक लाल बहादुर है
एक का नारा अमर देश में
जय जवान ,जय किसान
एक है सत्य अहिंसा की पहचान
बापू जिसने मानवता का
दुनिया को सन्देश दिया
बागडोर भारत की संभाली
नेहरू को आदेश दिया
लाल बहादुर जिसने हमको
गर्व से जीना सिखलाया
सच पूछो तो गीता का
अध्याय उसने दुहराया
सन पैसठ कर परास्त पाकिस्तान को
चीन का कलंक मिटाया
जय जवान ,जय किसान
का देकर नारा
सबका मन हर्षाया
सादगी के थे दोनों मिसाल
एक देश का बापू था
दूसरा देश का लाल
एक का नारा अमर देश में
जय जवान जय किसान
एक ने दिया
सत्य ,अहिंसा का ज्ञान
मेरी यही दुआ है कि
उन जैसा ही हमको बनना
और उन जैसा न बन पाए
तो फिर इतना करना
कम से कम उनके बतलाये
रस्ते पे ही है चलना
हम पर दुनिया नाज करेगी
हम ही है उन वीरों की शान
एक का नारा अमर देश में
जय जवान ,जय किसान
No Comments