12 cbse,hindi,chhota mera khet chaukona,mcq,
छोटा मेंरा खेत चौकोना,उमा शंकर जोशी,mcq
उमा शंकर जोशी
छोटा मेंरा खेत चौकोना (उमा शंकर जोशी )
1.
छोटा मेंरा खेत चौकोना
कागज़ का एक पन्ना,
कोई अंधड़ कहीं से आया
क्षण का बीज बहाँ बोया गया।
कल्पना के रसायनों को पी
बीज गल गया निरूशेष;
प्रश्न-1 कवि ने कागज़ की तुलना किससे की है –
(अ ) बीज से
(ब ) अंधड़ से
(स ) खेत से
(द ) उपर्युक्त सभी को
उत्तर-(स ) खेत से
प्रश्न-2 कोई अंधड़ कहीं से आया,इस पंक्ति में अंधड़ किसका प्रतीक है –
(अ ) धूल भरी आंधी को
(ब ) भाव विचार
(स ) बवंडर को
(द ) उपर्युक्त सभी को
उत्तर- (ब ) भाव -विचार
प्रश्न-3 अंधड़ क्या बो गया –
(अ )क्षण का बीज
(ब )कविता का बीज
(स ) कविता के शब्द
(द )धूल भरी आंधी
उत्तर- (अ )क्षण का बीज
प्रश्न-4 कवि ने काव्य को क्या पिलाया –
(अ ) अलंकार
(ब ) रस
(स ) कल्पना का रसायन
(द ) धूल भरी आंधी
उत्तर- (स ) कल्पना का रसायन
शब्द के अंकुर फूटे,
पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष।
झूमने लगे फल,
रस अलौकिक,
अमृत धाराएँ फुटतीं
रोपाई क्षण की,
कटाई अनंतता की
लुटते रहने से ज़रा भी नहीं कम होती।
रस का अक्षय पात्र सदा का
छोटा मेरा खेत चौकोना।
प्रश्न-1 काव्य में किसके अंकुर फूटने लगे –
(अ ) कविता के
(ब ) छंद के
(स ) शब्द के
(द ) उपर्युक्त सभी के
उत्तर- (स ) शब्द के
प्रश्न-2 काव्य का रस कैसा बतलाया है –
(अ ) मधुर
(ब ) तिक्त
(स ) खट्टा-मीठा
(द )अलौकिक
उत्तर- (द )अलौकिक
प्रश्न-3 अमृत धारा फूटने से क्या आशय है –
(अ ) भाव प्रवाह
(ब ) काव्य सौन्दर्य
(स ) काव्य का आनंद
(द ) धूल भरी आंधी
उत्तर- (स ) काव्य का आनंद
प्रश्न-4 काव्य को किसके समान बतलाया है –
(अ ) खेत के समान
(ब ) अक्षय पात्र के समान
(स ) बीज के समान
(द ) पौधे के समान
उत्तर- (ब )अक्षय पात्र के समान
(ख) बगुलों के पंख
नभ में पाँती-बाँधे बगुलों के पंख,
चुराए लिए जातीं वे मेरा आँखे।
कजरारे बादलों की छाई नभ छाया,
तैरती साँझ की सतेज श्वेत काया
हौले – हौले जाती मुझे बाँध निज माया से।
उसे कोई तनिक रोक रक्खो।
वह तो चुराए लिए जाती मेरी आँखे
नभ में पाँती-बँधी बगुलों के पाँखें।
प्रश्न-1 आकाश में छाए काले बादलों के बीच सफेद बगुलों की पंक्ति देखकर कवि हो जाता है –
(अ ) पागल
(ब ) दीवाना
(स )मुग्ध
(द )उपर्युक्त सभी
उत्तर- (स )मुग्ध
प्रश्न-2 तैरती साँझ की श्वेत काया किसे कहा है-
(अ ) बगुलों की पंक्ति को
(ब ) डूबते सूरज को
(स ) बादलों को
(द ) उपर्युक्त सभी को
उत्तर- (अ ) बगुलों की पंक्ति को
प्रश्न-3 कवि के मन को किसने बाँध दिया है –
(अ ) बगुलों की पंक्ति ने
(ब ) काले बादलों ने
(स ) सूर्यास्त ने
(द ) उपर्युक्त सभी ने
उत्तर- (अ ) बगुलों की पंक्ति ने
प्रश्न-4 कवि ने किस बात की आशंका व्यक्त की है –
(अ ) बादलों के विलुप्त हो जाने की
(ब ) सूरज के विलुप्त हो जाने की
(स ) बगुलों की पंक्ति के विलुप्त होने
(द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (ब ) बगुलों की पंक्ति के विलुप्त होने
No Comments