new year resolution
new year resolution for this year
count down start हो गया है और देखते ही देखते ३१ दिसम्बर की वह रात भी आ जाएगी। ….. घडी की सुइयां रात को ११ बजकर ५९ मिनट बता रही होगी ….. और अगले ही मिनट 2023 हमसे अलविदा कह चुका होगा और new year का wel -come शुरू जायेगा ….. धूम -धाम … शानदार तरीके से ….. new year का जश्न मनाया जा रहा होगा ….. social media पर ढेरों wishes मिलेगी ….अगले कुछ दिनों तक यही दौर चलता रहेगा …और फिर सब कुछ सामान्य हो जायेगा …… वही खाने -कमाने की उबाऊ भाग -दौड़ …..
वक़्त गुजरता जायेगा ….. गुजरता जायेगा ….. गुजरता जायेगा ,और हम फिर अगले new year के स्वागत की तैयारी में जुट जायेगे। सालों से यही क्रम चला आ रहा है।
लेकिन जागरूक मनुष्य new year को थोड़ी देर की ख़ुशी के लिए नहीं बल्कि नए साल से शुरू होनेवाले नए जीवन को सुचारु और व्यवस्थित बनाने का अवसर मानते है। जीवन में कुछ अच्छा करने की जो चाह अधूरी रह गयी थी उसे पूरा करने का resolution लेते है।
बदलती हुई जीवन शैली ने हम मनुष्यों को मनुष्य से ज्यादा मशीन बना दिया है। काम की आपा -धापी में वक़्त कब और कैसे गुजर गुजर जाता है ,पता ही नहीं चलता। कोई भी मनुष्य अपने आप में परिपूर्ण नहीं है।
कहीं न कहीं अधूरापन ज़रूर रह गया है ,ऐसा महसूस होता है। नया साल हमें अवसर देता है- इस अधूरेपन को पूरा करने का … अवसर देता है ,फिर से नया सोचने का ….. अवसर देता है ,कुछ नया करने का ….. अवसर देता है ,परिवर्तन करने का
तो चले ,नए साल में नया resolution लेते है …. कुछ अपने लिए …. कुछ अपनों के लिए …. ज़िन्दगी को पहले से और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए
हम साधु -संन्यासी नही ,सामाजिक प्राणी है , हमारा जीवन एकाकी नही। एक मनुष्य के कई रूप होते है – वह पिता है , पति है , पुत्र है , भाई है , मित्र है , वह समाज और देश का एक अंग है। अपने अतिरिक्त अन्य के प्रति उसका कोई न कोई दायित्व अवश्य है , उनका सबका प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से हम पर कोई न कोई न कोई उपकार अवश्य है। इस नए साल पर हम अपने और अपनों के लिए NEW YEAR पर NEW RESOLUTION लेते है। RESOLUTION ले लेना आसान होता है किन्तु निभाना कठिन लगता है। जब कोई काम बड़ा लगे तो उस काम को छोटे छोटे टुकड़ो में बाट लेना चाहिए । इसका मनोवैज्ञानिक लाभ हमें यह मिलेगा कि हमें हमारा बड़ा काम लगने वाला काम सरल , सहज और आसान हो जाएगा। इसलिए हमने NEW YEAR RESOLUTION को १० भागो में बाट लिया है। आप अपने लिए जो भी उपयुक्त समझे उस विभाग में से एक RESOLUTION चुन ले।
दस RESOLUTION एक साथ शुरू न कर सके तो हर महीने एक नया RESOLUTION चुन ले। सभी बातें सभी पर समान रूप से लागू नही होती , आप अपने से सम्बंधित RESOLUTION ही चुने।
आप अपने संकल्प में कितने सफल होंगे , वह आपकी इच्छा शक्ति और आपकी दृढ़ता पर निर्भर करता है , यह हो सकता है कि आप जोश और अति उत्साह में RESOLUTION ( संकल्प ) कर लेगे , परेशानी महसूस करने पर कुछ दिन बाद छोड़ देगे। आप एक महीने का संकल्प लेकर पूरी दृढ़ता से प्रारम्भ करे। इस दृढ़ता के साथ कि करना है MEAN करना है , जो कुछ हो जाए।
यदि आपने एक महीने तक अपने संकल्प पर दृढ़ रहे तो निशचित मानिये , यह संकल्प आपकी अच्छी आदतों का एक हिस्सा बन जायेगा।
RESOLUTION शुरू करते समय दो बातों पर ध्यान दे।
- पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो।
- दिखावे पर न जाओ , अपनी अक्ल लगाओ।
NEW YEAR पर RESOLUTION इस लिए शुरू नही करे ,कि लोग नए साल पर नया संकल्प लेते है , इसलिए मैं भी इस ऐसा कर लेता हू। बल्कि यह सोचकर स्टार्ट करे कि ऐसा करके मुझे benifit मिलेगा। एक RESOLUTION को अपनाने से मुझे क्या और कितना लाभ होगा। यदि आपके कुछ सकारात्मक परिणाम मिलता है तो अपना RESOLUTION continue करे अन्यथा छोड़ दे। काम वही करे जिससे हमें लाभ हो। व्यर्थ का काम करके अपना समय नष्ट न करे। यदि आपने अपने पहले RESOLUTION को सफलता पूर्वक कर लिया ,और good feel कर रहे है , तो अब एक RESOLUTION और ले ले। इस तरह one by one एक resolution लेते रहे। साल के अंत तक आप १० अच्छी आदते अपने भीतर विकसित कर चुके होंगे। आप अपने आप से खश रहेगे। self motivate होते रहेगे
SELF IMPROVEMENT
- अपने आप से बातचीत करने का समय निकालना।
- अपने कामो की समीक्षा करना और जांचना कि किन कामो का positive result नही मिल रहा है , और किन कामो पर समय व्यर्थ जाया हो रहा है।
- कुछ भी नया सिखने का प्रयास करे।
- social media / internet पर आवश्यकता से अधिक समय व्यर्थ न करे।
- अपने parents ,Relatives & Friends से Phone या SOCIAL MEDIA के माध्यम से जुड़े रहे
- अपने व्यस्त समय में से परिजनों के साथ time spend करने का समय निकाले
- weekend में परिवार के साथ बाहर घूमने निकले
- अपने parents को साल में एक बार धार्मिक स्थल पर ज़रूर ले जाए
- वर्चुअल मित्रों की अपेक्षा प्रत्यक्ष मित्रों को प्राथमिकता दे
- किसी सामाजिक संगठन से जुड़कर दूसरों की भलाई के कार्य करने का समय निकलना।
- किसी निर्धन बच्चे को पढ़ाने या गंभीर बीमारी ग्रस्त निर्धन की इलाज कराने मे सहायता करें (यदि आप आर्थिक रूप से संपन्न हो )
- अपने या अपने पुत्र/पुत्री के जन्म -दिन पर रक्त -दान करने का संकल्प ले
- स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने
यदि आपका वजन सामान्य से ज्यादा या सामान्य से कम हो रहा है ,तो इसे नज़र अंदाज़ ना करें।
EARLY TO BED,EARLY TO RISE का नियम अपनाये
मितव्ययी बने ,बचत की आदत डाले। फिजूल खर्च से बचाना अपने आप में saving ही है।
यदि आप मध्यमवर्गीय है और बच्चे अभी छोटे है तो भविष्य में उनकी उच्च शिक्षा और विवाह के खर्च की प्लानिंग अभी से इस तरह करें की कितनी age में कितने खर्च की आवश्यकता होगी ,इसी हिसाब से निवेश करें ।
insurance policy अवश्य ले।
यदि आप मध्यमवर्गीय है और कोई skill रखते है तो part time में अपनी skill को अपना earning source बनाइये।
यदि आप private जॉब में है हो तो रिटायरमेंट के बाद के लिए पेन्शन पालिसी अवश्य ले।
QUITTING BAD HABIT
यदि आप शराब और सिगरेट का सेवन करते है तो नए साल में सबसे पहले इन दोनों को छोड़ने का भरसक प्रयास करें
मांसाहार बहुत कम कर दे ,यदि छोड़ सके तो बहुत अच्छा। ज्यादा से ज्यादा शाकाहारी बनाने का प्रयास करें।
INTERNET/SOCIALMEDIA
का प्रयोग ज़रुरत के अनुसार ही करें ,TIME PASS के लिए तो बिलकुल नहीं।
NEW ACT
थोड़ा -थोड़ा ही सही ,कुछ अच्छा साहित्य पढने की आदत अवश्य डाले । अच्छी पुस्तकें निश्चित ही आपकी सोच /विचार में अवश्य परिवर्तन लाएगी ,ना मालूम कब कौन सी बात मन को छू जाये और वही आपकी प्रेरणा बन जाये।
हो सके तो DIARY लिखने की आदत डाले। आत्म -मूल्यांकन करने का बहुत ही कारगर तरीका है यह।
AT HOME
पत्नी के काम में सहयोग करें ।
महीने में एक-दो बार स्वयं अपने हाथो से कुछ special dish बनाए।
वे आदतें जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है ,बच्चों के सामने ना करें।
घर में आध्यात्मिक वातावरण बनाने के लिए पूजा -पाठ अवश्य करें।
IN OFFICE
समय पर OFFICE पहुँचाने की कोशिश करें।
अपने सह कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें
गर्म-जोशी से हाथ मिलाये ,चहरे पर मुस्कान रखें
अपने सहकर्मी का मज़ाक ना बनाये और ना पीठ पीछे निंदा करें
छोटी -छोटी बातों की शिकायत HIGHER AUTHORITY तक ना पहुंचाए
OFFICE जाते समय अपने DRESS UP का ध्यान रखे
OTHER
पक्षियों को दाना डालने और पानी का बर्तन रखने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये।
गमलों में पौधे लगाए और उन्हें अपने हाथों से पानी दे
No Comments