Hindi Hindustani
Important Days today

labour day,mazaboor nahi ,mazadoor hoon mai -hindi kavita

May 1, 2018
Spread the love

labour day,mazaboor nahi ,mazadoor hoon mai -hindi kavita

Hindi Hindustani

१ मई ,मज़दूर दिवस पर विशेष

हिंदी कविता –

मै मज़दूर हूँ    

(सुरेश सुमन )

मज़दूर हूँ ,

लेकिन, नहीं मज़बूर हूँ मै

Hindi Hindustani

दुनिया में रहकर भी ,

तुम्हारी दुनिया से दूर हूँ मै


न मै अपनी मरजी से गरीब हूँ

और ,न तुम अपनी मरजी से अमीर हो 

मै तो बस ,अपना नसीब हूँ


हे अमीरों ,

तुम्हारी दौलत –शौहरत से

न मुझे कोई रश्क है

न मेरी आँखों में कोई अश्क है

मुझे तो इतना सा इंसाफ चाहिए

मेरे हिस्से की ज़मीन पर

तुमने जो ईमारत बनाई है

मुझे तुम्हारा अहसान नहीं

अपने हिस्से की छाया  चाहिए


जो समझते है मुझे आँख का काँटा

लेकिन किसी के लिए मै

उसकी आँखों का नूर हूँ

हाथ मेरे सख्त 
लेकिन दिल से नहीं मै क्रूर हूँ

यह मेरा नसीब है

उपरवाले ने नीचे की दुनिया को

खूबसूरत बनाने के काबिल समझा है मुझे 
इसीलिए तुम्हारी तरह अमीर  नहीं 
मज़दूर बनाया है मुझे 

Hindi Hindustani

आसमा में एक चाँद लगाया है

उपरवाले ने

चार चाँद लगाये है दुनिया में 
इस नाचीज मज़दूर  कहलानेवाले  ने 

मेरे हिस्से में धन नहीं

पुरुषार्थ आया है

इसीलिए मैंने माथे पे

मज़दूर का तमगा लगाया है

गरीब हूँ ,

लेकिन ईश्वर के करीब हूँ

अभावों में जीता हूँ

लेकिन विधाता से

गिला, शिकवा, शिकायत नहीं करता हूँ

प्रार्थना के लिए न सही

अपमान की पीड़ा  से 

हर रोज याद करता हूँ   


सो रहे हो तुम जिस छत के नीचे

Hindi Hindustani

वह मैंने ही बनाई है

यह अलग बात है 
तुमने घरों में

और मैंने आसमा के नीचे रात बिताई है

कह रहे हो तुम जिसे मेरा पसीना

जब तक भीतर था लाल था 
बाहर आकर अपमान से हो गया पानी

और पी गया मेरी जवानी

लेखकों की कलम टूट जाएगी

कागज़ कम पड़ जायेगे

स्याही रीत जाएगी

पर मज़दूर की दास्ताँ न लिखी जाएगी

वैज्ञानिक आसमान के तारें गिन आएंगे 

मान लेता हूँ

लेकिन मज़दूर का दर्द

गिनते-गिनते कंप्यूटर थक जायेगे  

मेरी दुःख भरी कहानी पर

न कोई आँसू बहाए

न मलहम लगाये

ये ज़ख्म किसी और ने नहीं

उसने लगाये है

जिसने चाँद –सितारें  बनाये है

मज़दूर होना मैं  पाप नहीं समझूँगा 

मज़दूर होने को अभिशाप नहीं  कहूंगा 

महलवालों ….. बस इतना सा उपकार कीजिये 

मेरी मज़दूरी को बख्शीश न समझिये 

इसमें थोड़ा सा-प्यार, थोड़ा सा सम्मान 

मिलाकर दीजिये 

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!