Hindi Hindustani
quotes

inspirational thought in hindi

June 3, 2016
Spread the love

inspirational thought in hindi

Hindi Hindustani

inspirational thought in hindi

inspirational thought in hindi- असफलता में छिपी है सफलता की चिंगारी

Hindi Hindustaniआज के  हर इंसान  के  जीवन में   संघर्ष है। कुछ अपवादों को छोड़ दे ,तो हम देखेंगे कि हर  इंसान अपनी  वर्तमान स्थिति को  बदलने लगा हुआ है। इनमे  से कुछ  सफल हो जाते ,तो कुछ  असफल। जो असफ़ल  हो जाते है, वे  हताश -निराश  होने लगते है ,प्रयास  छोड़ देते है ,परिस्थिति  के सामने घुटने टेक  देते है ,स्थिति  को अपना भाग्य  मान  लेते है  ,एक समझौता  कर लेते है। नाकामयाबी का मतलब सब कुछ खत्म हो जाना या फिर आखरी छोर आ जाना नहीं ,जिसके आगे जाया ही ना जा सके। ज़िन्दगी भी हार -जीत का खेल खेलती है ,सांप -सीढ़ी के खेल की तरह ,कभी सीढ़ी चढ़कर एकदम ऊपर पहुँच जाते है
,तो कभी 99  पर पहुँच कर नीचे
 आ जाते है।

 

Hindi Hindustani इंसान सिर्फ इसलिए नाकामयाब नहीं होता कि  उसके पास पैसा  नहीं था। अक्सर लोगों  को कहते सुना जाता है कि उस वक़्त मेरे पास पैसा नहीं था ,इसलिए……… वरना आज मैं………
तो कोई कहता है उस समय पिताजी की स्थिति ऐसी  नहीं थी ,वरना आज  मै  ………
उस वक्त किसी ने हमारी मदद नहीं की ,वरना आज……..
तो कोई भाग्य या ग्रह -नक्षत्र  ख़राब चलने की बात कहता है

लेकिन ,इस नाकामयाबी या असफलता के लिए आप स्वयं के प्रति कोई ग्लानि ,अपराध बोध और अयोग्य होने का भाव अपने भीतर न आने दे ,सोचे,चिंतन करे ,विश्लेषण करे , गलती कहाँ हुई ,क्या कमी रह गयी। निश्चित मानिये आपको अपने प्रयासों में कही कमी या चूक नज़र आएगी। असफलता आपकी अयोग्यता नहीं,आपके प्रयासों में रह गयी कमी है। बस,,उस रह गयी कमी को दूर करने में जुट जाइये। हो सकता सकता है कामयाबी का खजाना मिल जाये।फिर आप भी सिर उठकर और सीना तानकर कह सकेंगे –
Hindi Hindustaniमैंने जब -जब भी पिया है 
पत्थरों को  तोड़कर  पिया है पानी 
बूंद भर भी अहसान मुझ पर
समंदर  का नहीं 

,ऐसे लोगो को यह मान लेना चाहिए कि –
नाकामयाबी दिल के इरादे आज़माती है
सपनों  के परदे  निगाहों से हटाती  है
 हौसला  मत हार , गिर कर ओ  मुसाफ़िर
ठोकरें  इंसान को चलना  सिखाती है
इसके अलावा –
असफलता का सकारात्मक  पक्ष भी है –
असफलता निराशा  नहीं ,एक नई प्रेरणा  है
असफलता ही सफ़लता  का मार्ग  प्रशस्त  कराती है
असफलता गलतिओं को सुधारने का अवसर  देती है
असफलता एक नयी  सोच,एक नया आत्मविश्वास  देती है
असफलता  के बाद  आपके द्वारा  किया प्रयास ,पहले की  तुलना में ज्यादा ताक़तवर  होगा ,और यही  आप की  लाइफ  का टर्निंग  पॉइंट  बन जायेगा।
तो चले ,फिर से कोशिश करे?
फूंक मार कर तो देखो राख की ढेरी  में 
असफलता में छिपी है सफलता की चिंगारी 
Hindi Hindustaniतोड़ दो संकीर्णओ  की वर्जनाएं सारी 
फिर देखो दुनिया होगी मुठ्ठी में तुम्हारी 

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!