inspirational-motivational thought
inspirational-motivational thought
inspirational-motivational thought-प्रेरणा का झरना
मैं कोई सूरज नहीं
जो अँधेरे को निगल जाऊगा
जैसे और आए
और
अँधेरे दौर से गुजर गए
मैं भी गुजर जाउगा
कहाँ मुझमें सूरज जितनी ताक़त
जो ज़माने की बिगड़ी तस्वीर
संवार पाऊगा
मैं कमज़ोर और अकेला
क्या कुछ कर पाऊगा ?
इसी NEGATIVE-THINKING ने तो अँधेरे के साम्राज्य को स्थापित होने दिया है। हर आदमी अपने को अकेला और ,कमज़ोर समझ रहा है। हर बार एक आँधी आती है और एक पेड़ गिर जाती है। पास खड़ा दूसरा पेड़ चुपचाप खड़ा देखता रहता है ,यह सोचते हुए कि मैं तो महफ़ूज़ हूँ। मैं क्यों तक़लीफ़ में डालू अपने आपको ?
यही सोच तो बुराई की ताक़त बन रही है।
सच है विपत्ति जब आती है
कायर को ही दहलाती है
इस दुनिया को बुरे लोगों ने इतना बुरा नहीं बनाया ,जितना बुद्धि जीवी लोगो की उदासीनता ने इसे बुरा बनाया हैं ,बुद्धि जीवी लोगो की उदासीनता ही बुराई की ताक़त बनती हैं। कांटेदार पौधे को पेड़ बनने से पहले ही कांट दे तो वे काँटे कैसे दूसरों को पीड़ा पंहुचा सकेंगे।
हम बुराई का विरोध क्यों नहीं करते ?
सिर्फ इस सोच के कारण कि मै अकेला क्या कर सकता हूँ ?
हम यह क्यों नहीं सोचते कि मैं अकेला बहुत कुछ कर सकता हूँ। बस ,हमें अपनी सोच बदलनी हैं। जब हम सब POSSITIVEसोचेंगे तो मैं ,हम बन जाएंगे। हम का मतलब है ताकत .और ताकत से क्या नहीं हो सकता ? दम बाजुओं में नहीं इरादों में होता है।
अक्सर लोग कहते है कि सपने देखना छोड़ो ,हकीक़त की दुनिया में आओ ,लेकिन मैं कहता हूँ कि आदमी को सपने ज़रूर देखने चाहिए ,क्योंकि
सपने ,लक्ष्य निर्धारण में सहायता करते है
सपने,इक्छा शक्ति को दृढ़ बनाते है
सपने ,प्रेरणा बनते है
सपने,संकल्प और विश्वास के स्रोत होते है
सपने,नए अवसरों की तैयारी में सहायक है
सपने,तालाब से निकालकर समुंद्र और धरती से आकाश में ले जाते है
यह सपने ही तो हैं जो दो छोटी -छोटी आँखों में सारी दुनिया को समेट लेते है
विश्वास ना हो तो दुनिया के कामयाब हस्तियों की कामयाबी का राज़ जान लो ;उन सभी को प्रेरणा सपनो से ही मिली थी
आज के हर इंसान के जीवन में संघर्ष है। कुछ अपवादों को छोड़ दे ,तो हम देखेंगे कि हर इंसान अपनी वर्तमान स्थिति को बदलने लगा हुआ है। इनमे से कुछ सफल हो जाते ,तो कुछ असफल। जो असफ़ल हो जाते है, वे हताश -निराश होने लगते है ,प्रयास छोड़ देते है ,परिस्थिति के सामने घुटने टेक देते है ,स्थिति को अपना भाग्य मान लेते है ,एक समझौता कर लेते है ,ऐसे लोगो को यह मान लेना चाहिए कि –
सपनों के परदे निगाहों से हटाती है
हौसला मत हार , गिर कर ओ मुसाफ़िर
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है
इसके अलावा –
असफलता का सकारात्मक पक्ष भी है –
असफलता निराशा नहीं ,एक नई प्रेरणा है
असफलता ही सफ़लता का मार्ग प्रशस्त कराती है
असफलता गलतिओं को सुधारने का अवसर देती है
असफलता एक नयी सोच,एक नया आत्मविश्वास देती है
UNSUCCESS के बाद आपके द्वारा किया प्रयास ,पहले की तुलना में ज्यादा ताक़तवर होगा ,और यही आप की LIFE का TURNING POINT बन जायेगा।
तो चले ,फिर से कोशिश करे?
क्योकि –
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
No Comments