inspirational-motivational poems in hindi
inspirational-motivational poems in hindi
inspirational-motivational poems in hindi
ज़र्रों में राहगुज़र के चमक छोड़ जाउगा
आवाज़ अपनी दूर तलक छोड़ जाउगा
खामोशियों की मौत गँवारा नहीं मुझे
शीशा हूँ टूट भी गया तो खनक अपनी छोड़ जाउगा
आईने में देखकर चेहरा अपना
सवारने से अच्छा
चेहरे को आइना बना दे
जिसमे देखकर अक्स अपना
ज़माना खुद को सवारे
ऐ हवा के झोकों
साथ लए हो चिंगारी
गांव मेरा जलाने के लिए
जानती हूँ
बूँद हूँ मैं
फिर भी बरसूंगी
मिट जाऊँगी
या
मिटा दूँगी तुझे
गांव अपना बचाने के लिए
मेहनत करो इतनी कि
पसीने को भी पसीना आ जाए
चलते रहो चलते रहो तब तक
जब तक तक मंज़िल ना आ जाये
कुछ ना सोचो और
जब तक मक़सद ना हासिल हो जाये
छोडो मत जब तक आस
जब तक नतीजा सामने ना आ जाये
लक्ष्य न ओझल होने पाए
तू बढता चल ,तू बढता चल
पर्वत ,सागर ,गह्वर
बाधा बन रोकेगे पल-पल
तू बहता चल ,तू बहता चल
बहता है ज्यो नदियों का जल
मंज़िल तेरे कदम चूमेगी
आज नहीं ,तो कल
No Comments