Hindi Hindustani
quotes

inspiration-motivational though,

June 2, 2016
Spread the love

inspiration-motivational though,

Hindi Hindustani

inspiration-motivational though,

inspiration-motivational though,सपनों में छिपी है कामयाबी

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani

अक्सर  लोग कहते  है कि  सपने देखना  छोड़ो ,हकीक़त  की  दुनिया में आओ
,लेकिन मैं  कहता  हूँ कि  आदमी को सपने ज़रूर  देखने  चाहिए ,क्योंकि
सपने ,लक्ष्य  निर्धारण  में सहायता  करते है
सपने,इक्छा शक्ति को दृढ़ बनाते   है
Hindi Hindustaniसपने ,प्रेरणा बनते है
सपने,संकल्प और विश्वास के स्त्रोत   होते है
सपने,नए अवसरों की  तैयारी में सहायक है
सपने,तालाब  से निकाल कर  समुंद्र और धरती से आकाश  में ले जाते है
यह सपने ही तो हैं जो दो छोटी -छोटी आँखों में सारी  दुनिया को समेट  लेते है
Hindi HindustaniHindi Hindustaniविश्वास ना हो तो दुनिया  के कामयाब हस्तियों की कामयाबी का राज़ जान लो ;उन सभी को प्रेरणा  सपनो से ही मिली थी
सपनों में छिपी है कामयाबी
सपने ज़मीं में बोया गया बीज है ,जो अंकुर बनकर फूटता है फिर फिर पौधा बनता है ,आप इसे सीचिए ,पोषित कीजिये ,फिर देखिये यह कैसे विशाल वृक्ष बन जायेगा ?जब  यह सपना हक़ीक़त अख्तियार करेगा ,आपको तो
इसके फल और छाया मिलेगी ही दूसरों को भी मिलेगा।

Hindi Hindustaniसपना माँ के गर्भ में स्थापित भ्रूण की तरह है ,नौ महीने तक पहले विकसित होता है ,फिर जन्म लेता है। यदि बच्चे को अच्छा पोषण मिले ,अच्छे संस्कार मिले ,अच्छी शिक्षा मिले ,अच्छे अवसर मिले तो यही बच्चा आगे सफल मनुष्य बनता है। सपने भी ऐसे ही है आप इसे पोषित कीजिये,अवसर दीजिये ,फिर देखिये आप सपने को अपनी खुली आँखों से वैसा ही पाएंगे जैसा अपने बंद आँखों में देखा था।

अपने सपने की कभी हत्या मत कीजिये।सपने को मारना कन्या भूर्ण हत्या जैसा ही है ,यदि उस कन्या को जन्मने दिया जाता होता तो शायद वह भी लताजी जैसी स्वर साम्राज्ञी बन सकती या फिर लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना या फिर इंदिरा गांधी जैसी
Hindi HindustaniHindi Hindustaniकुशल राजनीतिज्ञ या फिर कोई कल्पना चावला बन सकती थी। वैसे ही सपनों को मारिए मत उसे जीने दो ,उसे ज़िन्दा रखो उसे संजो कर रखो ।सपनों के इस पंछी को खुले आकाश में उड़ने दो. ना इसके पंख कांटो, ना इसे पिंजरे में कैद करो।
सपने जलकर  राख भी हो जाये ,तब निराश मत होइये ,राख की ढेरी में फूँक  मार कर तो देखिये ,कोई चिंगारी अब भी सुलग रही होगी। …. बस ,एक चिंगारी बहुत है ,सिर्फ आपको आशावादी और साकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना है।

 

 

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!