Hindi Hindustani
today

inspiration-motivational quotes in hindi

June 6, 2016
Spread the love

inspiration-motivational quotes in hindi

Hindi Hindustani

inspiration-motivational quotes in hindi

inspiration-motivational quotes in hindi

Hindi Hindustaniबड़ी सोच ही मनुष्य को बड़ा बनाती है.

  कुछ भी नया करने से पहले उसके दोनों पहलुओं को देख लो ,बड़े नुक्सान से बच जाओगे। जोश के साथ-साथ होश भी ज़रूरी है। 

 

Hindi Hindustaniवक़्त किसी का गुलाम नहीं।आपके   बैठ जाने से वक्त नहीं बैठेगा ,आपके सो जाने से वक़्त Hindi Hindustaniनहीं सो जायेगा ,आपके अच्छा  या बुरा कह देने से वक़्त अच्छा या बुरा नहीं हो जायेगा। वक़्त ना धीरे चलता है ,ना जल्दी। वक़्त -वक़्त होता है। आप वक़्त को अपने मुताबिक नहीं ढाल सकते ,आपको ही वक़्त के मुताबिक ढालना पड़ेगा। 

 Hindi Hindustani

बुरा करके अच्छा पाने की उम्मीद रखना वैसी ही बेवकूफी है ,जैसे पीतल देकर सोना पाने की उम्मीद रखना।

 

ताते पैर पसरिए तति लम्बी सौर -चिंता मुक्त रहने का इससे बढ़िया कोई दूसरा उपाय नहीं। आमदनी से जयादा खर्च मत करो ,वरना पछताना पड़ सकता है। अनुभव से  ,

 

Hindi Hindustaniब्याज पर तब – तक उधर ना लो जब तक मूल सहित चुकाने की हैसियत ना हो ,वरना आज के दुःख से ज्यादा दुःख भविष्य में भोगोगे। अनुभव से

 

समझदार  वही है, जो इशारे में समझ जाये  

 

Hindi Hindustaniजन्म और मृत्यु के बीच का अंतर ही जीवन है। 

सारे अवगुणों का नाश कर लोगे तो देवता बन जाओगे ,सारे दुर्गुणों को अपनालोगे तो दानव बन जाओगे ,थोड़े -थोड़े गुण  ,थोड़े -थोड़े अवगुण रखोगे तो मानव रह जाओगे। सोचे -क्या बनना है ?तीन विकल्प हमारे सामने है और और सोचने के लिए ईश्वर ने दिमाग दिया है। फैसला हमें ही करना है। 

Hindi Hindustani

मृत्यु शरीर को तो नष्ट कर सकती है ,लेकि मनुष्य के सत्कर्मों को नहीं। पुण्यतिथि पर महापुरुषों को याद करना इस बात का पुख्ता सबूत है। 

 

Hindi Hindustani

काम और आराम  तथा  भोजन और  -भजन  में संतुलन बना  लिया तो ज़िन्दगी का सफर आसान हो जायेगा।

 

 

 

 

 

 


 

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!