दिमाग की खुराक
social Home today

inspiration-motivational qoutes in hindi 

May 12, 2022
Spread the love

 .

Hindi Hindustani

inspiration-motivational qoutes in hindi 

Hindi Hindustani

चाहे जितने सदुपदेश सुन ले ,चाहे जीतनी पुस्तकें पढ़ ले ,लेकिन जब तक वे अच्छी बातें व्यावहारिक नहीं बनती छिद्र वाले पात्र में जल संग्रह करने का प्रयास करने जैसा है .

Hindi Hindustani

भूत को विस्मृत कर दो ,भविष्य के बारे में चिंतन न करो ,वर्त्तमान पर ध्यान केन्द्रित करो.

Hindi Hindustani

दूसरों पर विजय पाने की अपेक्षा स्वयं पर विजय पाने का प्रयास करो .

Hindi Hindustani

ईर्ष्या  न करों क्योकि इर्ष्या की अग्नि दूसरों को नहीं ईर्ष्यालु को ही जलाती  है

Hindi Hindustani

पाप और पुण्य  का भाव मन से ही उत्पन्न होते है. यदि मन पवित्र भावों से भरा हो तो पाप कर्म कर्म के लिए स्थान शेष न होगा .

Hindi Hindustani

ज्योत से ज्योत प्रज्वलित होने पर अन्धकार का नाश हो जाता है और सर्वत्र प्रकाश व्याप्त होजाता है ,वैसे ही प्रसन्नता बांटने से सर्वत्र प्रसन्नता व्याप्त हो जाती है .

Hindi Hindustani

मनुष्य का क्रोध ही मनुष्य के विनाश कारण बन जाता है .

Hindi Hindustani

घृणा को प्रेम से ही जीता जा सकता है .

Hindi Hindustani

 हजारों व्यर्थ के शब्द प्रयोग से अच्छा है प्रेम का वह शब्द जो शांति प्रदान करता है .

Hindi Hindustani

आतंरिक बोध के बिना सत्य का बोध नहीं हो सकता .

Hindi Hindustani

शांति के लिए बाह्य  प्रयास व्यर्थ है ,वह भीतर ही विद्यमान है ,उसे भीतर ही खोजो.

Hindi Hindustani

मस्तिष्क में उत्पन्न सद विचार ही मित्र और और कुविचार शत्रु है . .

दूसरो से अपेक्षा रखने से  कही ज्यादा अच्छा है स्वयं में सामर्थ्य उत्पन्न करना .

Hindi Hindustani

अच्छा स्वास्थ्य उपहार है ,संतोष धन है और निष्ठा सम्बन्ध है

Hindi Hindustani

 इर्ष्या की अग्नि में जलने वाला मनुष्य  कभी सुख और शांति नहीं  पा सकता .

Hindi Hindustani

जैसे अग्नि का स्पर्श करने वाले को अग्नि जला देती है वैसे ही क्रोध करनेवाले को क्रोध जला देता है

Hindi Hindustani

जिह्वा एक ऐसा शस्त्र है जो रक्त बहाए बिना शत्रु को पराजित कर सकती है .

Hindi Hindustani

मनुष्य जैसा सोचता है ,वैसा ही बन जाता है .

Hindi Hindustani

जैसे सूर्य और चन्द्रमा ज्यादा समय तक छुपे नहीं सकते वैसे ही सत्य भी ज्यादा देर नहीं छिप सकता .

Hindi Hindustani

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!