Hindi Hindustani
quotes today

inspiration and motivational quotes in hindi -5

October 25, 2016
Spread the love

inspiration and motivational quotes in hindi -5

Hindi Hindustani

inspiration and motivational quotes in hindi -5

प्रेरक वाणी – inspiration and motivational quotes

प्रेरक वाणी 

 

Hindi Hindustani
Hindi Hindustaniयदि विषहीन साँप यह कहे कि  मैं  तुझे नहीं डस रहा ,मैंने तुझे माफ़ किया तो यह उसकी उदारता नहीं कायरता है। उदारता तब है जब विषैला साँप कहे कि मैं  तुझे नहीं डस रहा ,मैंने तुझे माफ़ किया।

Hindi Hindustanianger  में D  और जुड़ जाये तो वह Danger बन जाता  है। 

Hindi Hindustaniकेवल मौखिक रूप से अच्छी -अच्छी बातें करने से ही आदमी महान बन सकता तो दुनिया में इतनी सारी समाधियां बन गयी होती कि सिर  झुकाते -झुकाते मनुष्यों की गर्दन टेढ़ी हो जाती।

Hindi Hindustaniजंग लगकर ख़त्म होने की अपेक्षा टकराकर बिखर जाना कहीं अच्छा है।  


 Hindi Hindustaniढेर सारे ज्ञान का संचय करने से अच्छा है एक अच्छे कार्य की सिद्धि। 


 Hindi Hindustani विचार वे ही अच्छे है जो कार्य रूप में परिणित होकर परमार्थ कर सके। 


Hindi Hindustaniमैं क्या हूँ और क्या कर सकता हूँ -मनुष्य को इस सत्य का बोध तब होता है जब मनुष्य का जीवन  विपत्तिओं से घिर जाता है। 

Hindi Hindustaniह्रदय से प्रशंसा करना प्रेम है और मस्तिष्क से प्रेम करना प्रंशसा। 


Hindi Hindustaniजैसे न दिन स्थायी होता है  और न रात ,वैसे ही मनुष्य के जीवन में सुख -दुःख भी स्थाई नहीं रहते। दिन की महत्ता रात ने ही बढ़ाई है। दुनिया में जितने भी महापुरुष हुए है उन्हें भी मान-सम्मान और पहचान  संघर्षों ने  ही दिलाई है। 


Hindi Hindustaniजीवन में आने वाले कष्ट ,दुःख ,अभाव ,संघर्ष मनुष्य को बिना किताबों के ही बहुत कुछ सीखा  जाते है। 


Hindi Hindustaniवस्तु  चाहे जितनी कीमती हो, मैल की परत उसकी चमक को धूमिल कर देती है ,वैसे ही मनुष्य कितना ही बुद्धिमान हो उसकी एक बुरी प्रवृति उसके सारे गुणों को दबा देती है। 

Hindi Hindustaniअधिक की चाह मनुष्य के सुख को काम करके बैचेनी को बढ़ा  देती है ठीक वैसे ही जैसे तेज़ हवा का झोका दीपक को तो बुझा देती है किन्तु आग को और अधिक भड़का  देती है 

Hindi Hindustaniयदि आप अच्छे विचारों के स्वामी है तो आपको अपने निर्धन होने की आत्मग्लानि कभी अनुभव नहीं होगी। आपको वह संतुष्टि प्राप्त होगी  जो शायद दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति को भी प्राप्त ना हो।   

Hindi Hindustaniसोचते रहने वाले की अपेक्षा कर्म करनेवाला मनुष्य बहुत दूर पहुँच चुका होता है और ऐसा मनुष्य  वह पा लेगा जो आप अपने लिए पाने के लिए सोच रहे थे। सोचते रहनेवाले को पश्चाताप के अतिरिक्त कुछ प्राप्त नहीं होगा।


Hindi Hindustani चितन करना श्रेष्ठ है किन्तु सदाचरण करना सर्व श्रेष्ठ है। 


Hindi Hindustaniबात पढने और सुनने में अजीब लग सकती है किन्तु यह सत्य है कि  जो मनुष्य कर्म में जुटा  है ,उसके लिए फुरसत के बहुत से  अवसर  निकल आएंगे। 


Hindi Hindustaniकुछ मामलों में मनुष्य सोचता तो ज्ञानी की तरह है किन्तु व्यवहार करता  है मूर्खों की तरह है। ऐसे लोगों को ढोंगी की उपमा से उपमित किया जा सकता है। 

Hindi Hindustaniजब क्रोध आये तो क्रोध में कुछ बोलने के बजाय दस तक गिनती करने लग जाये ,और अधिक क्रोध आये तो सौ तक गिने। -thomas jefferson 

Hindi Hindustaniक्रोध करके हम अपने से कम  महत्त्व के व्यक्ति को अपने से अधिक महत्वपूर्ण बना देते है। 

Hindi Hindustaniअकर्मण्यता और निष्क्रियता के कारण  यदि कोई चलकर आये अवसर का लाभ ना उठाये तो उससे बढ़कर मूर्ख कोई अन्य कोई नहीं। 


Hindi Hindustaniविवेक संघर्षों के घने अंधकार में head -light  की तरह कार्य करता है। 


Hindi Hindustaniमहत्वपूर्ण यह नहीं कि  तुमने अपनी अपनी काबिलियत से क्या हासिल किया ,महत्वपूर्ण यह है कि तुम अपनी काबिलियत से और क्या पा सकते थे ,जो तुम अब तक नहीं पा सके। 

Hindi Hindustaniआपका वह दिन व्यर्थ है जब आप उस दिन से कोई नया अनुभव प्राप्त नहीं करते या नया नहीं सीखते। 

Hindi Hindustaniपरिचित को मित्र मान लेना मूर्खता होगी। परिचित और मित्र में अंतर करना आना चाहिए। बहुत सारे मित्र इतना नुकसान नहीं पहुंचा  सकते जितना एक अकेला परिचित। 

Hindi Hindustaniआदमी महान नहीं होता ,महान होता है उसका श्रेष्ठ कार्य। 


Hindi Hindustaniमनुष्य की बुद्धिमता का आकलन इस बात से किया जाना चाहिए कि  वह किन परिस्तिथियों में दृढ रहा और परिस्तिथियों में तरल। 










No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!