hindi short poems
hindi short poems
hindi short poems
१. ज्योत्सना
हे प्रभु
जो तुम आये
ज्योत्सना बनकर
२ -सीप
मोतियों से भर गया
खाली सीप मेरा
हे प्रभु
जो तुम आये
नक्षत्र की बूँद बनकर
रस घोलने लगी
हे प्रभु
जो तुम आये
संगीत बनकर
४. रंग
मेरी रंगहीन ,बेजान
तस्वीर संवर गयी
हे प्रभु
जो तुम आये
अरुणिम आभा बनकर
५. वसंत
मेरे उजड़े सूखे उपवन
सब्ज हो गए
हे प्रभु
जो तुम आये
वसंत बहार बनकर
६. गीत
मेरे बिखरे शब्द
गीत बन गए
हे प्रभु
जो तुम आये
छन्द बनकर
७. पतंग
उड़ने लगा मन
पतंग सा
हे प्रभु
जो तुम आये
प्रेम डोर बनकर
८. प्राण
थम सी गयी धड़कन
स्पन्दित होने लगी
हे प्रभु
जो तुम आये
श्वास बनकर
मखमली घास पर चलते हुए
मौत है मंज़िल मेरी
ज़िन्दगी एक सफर है
ज़िन्दगी के इस सफर में
ठोकर न लगे किसी को
मेरे पैरों से
क्योंकि ,हर दिल में
खुदा रहता है
उम्मीद करे, तो किससे करे
दिल पत्थर के हो गए है सभी के
देखते सुनते सब है
मगर ,दिवारों की तरह
इंसानों के सामने
भिखारियों कीतरह
No Comments