dhirubhai ambani-farsh se arsh tak-life story in hindi

dhirubhai ambani-farsh se arsh tak-life story in hindi
dhirubhai ambani-farsh se arsh tak-life story in hindi
![]() |
स्व. धीरु भाई अम्बानी ६ जुलाई २००२ |
6 जुलाई –पुण्य -तिथि है उस सफल उद्यमी की
जिनका जीवन युवा पीढ़ी की नसों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है
जिनका जीवन –प्रेरणा -शक्ति है ,उन नकारात्मक सोच रखने वालों के लिए जो यह मान बैठे कि थोड़ी सी पूँजी से कैसे कोई सफल व्यवसायी बन सकता है
जिनका जीवन उम्मीद जगाता है -उन लोगों के लिए जो यह ग्रंथि बंधे बैठे कि हम कहाँ इतने पढ़े -लिखे जो बड़े आदमी बन सके
जिनका जीवन मिसाल उन लोगों के लिए जो मुसीबत या चुनौती के सामने घुटने टेक देते है
जिनका जीवन सिखलाता है ,कैसे बड़े सपनो को हक़ीक़त में बदला जा सकता है
जिनका जीवन सिखलाता है कि कुछ फैसले दिल से नहीं ,दिमाग से किये जाये ,तो कैसे प्रतिद्वंदी को पटकनी दी जा सकती है
जिनका जीवन बतलाता है कि पेड़ ऊँचा नहीं ,बल्कि फैला हुआ हो तो कितने लोगों को छाया दे सकता है
जिसका जीवन हमें सफलता के लिए जोखिम लेना सीखता है
जिनका जीवनहमें सीखता है कि फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं
जिनका जीवन हमें कठिन समय में भी लक्ष्य न छोड़ने और विपत्ति को अवसर में बदलने की प्रेरणा देता है
जिनका जीवन हमें सिख देता है कि कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करो,कठिनाइयों को अवसरों में तब्दील करो ,असफलताओं के बावजूद अपना मनोबल ऊँचा रखो ,अंत में सफलता ज़रूर मिलेगी
जिनका जीवन हमें बड़े सपने देखने ,महत्वाकांक्षा ऊँची रखने ,गहरी प्रतिबद्धता और बड़े प्रयासकरने की प्रेरणा देता है
6 जुलाई –पुण्य -तिथि है उस सफल उद्यमी की








No Comments
Warning: Undefined variable $consent in /home2/hindihindustani/public_html/wp-content/themes/hawthorn/comments.php on line 49