Hindi Hindustani
quotes today

chanakya neeti-3

October 26, 2016
Spread the love

chanakya neeti-3

Hindi Hindustani

chanakya neeti-3

चाणक्य -नीति -3


चाणक्य -नीति 

 

Hindi Hindustani













Hindi Hindustaniदुनिया में ऐसा कोई मनुष्य नहीं जो  सदैव सुखी रहा हो। जो आज सुखी दिखाई दे रहा है ,वह भी कभी दुखी ही था और जिसने आज तक दुःख ना देखा हो उसे भी कल दुःख का सामना करना पड़  सकता है। 

Hindi Hindustaniशत्रु का विनाश करना हो तो उसे किसी बुरे व्यसन की लत लगा दे या क़र्ज़ में डुबो दे। कालांतर में वह स्वयं नष्ट हो जायेगा। 

Hindi Hindustaniदुष्ट और साँप मेसे किसी एक को स्वीकारना पडे तो साँप को स्वीकार कर ले किन्तु दुष्ट को कदापि नहीं क्योकि साँप तो सिर्फ एक बार डसेगा किन्तु दुष्ट जब तक साथ रहेगा पल-पल डसता  रहेगा। 

Hindi Hindustaniसमुंद्र अपनी मर्यादा त्याग सकता है किन्तु सज्जन अपनी मर्यादा का कभी उंल्लघन नहीं करते। 

Hindi Hindustaniमूर्ख व्यक्ति  दो पैर वाले पशु के समान  है। ऐसे मूर्खों से  जितना बचकर रहे अच्छा है। मूर्ख की निकटता वैसे ही पीड़ा देती है जैसे पैर में चुभा कांटा पीड़ा देता रहता है। 


Hindi Hindustaniबाह्य सौन्दर्य  से परिपूर्ण किन्तु ज्ञानरहित मनुष्य गंधहीन टेसू के फूल के समान है। 

Hindi Hindustaniकोकिल  का सौंदर्य मधुर स्वर में ,नारी का सौंदर्य पतिव्रता होने में ,कुरूप का सौंदर्य गुणी  होने में तथा महापुरुषों का सौंदर्य क्षमाशीलता में है। 

Hindi Hindustaniपुरुषार्थी दरिद्र नहीं हो सकता।   प्रभु स्मरण से मनुष्य पाप में नहीं फंसता ,मूक रहने से फसाद नहीं होता ,और सतर्क रहने वाले को भय नहीं होता। 

Hindi Hindustaniअति हर चीज की बुरी होती है। अति का परिणाम कष्टदायी होता है। सीता को अपने अति सौंदर्यवती होने के कारण ,रावण को  अति अहंकार के कारण ,और राजा बलि को  अत्यधिक दानवीरता के कारण  कष्ट भोगना पड़ा। 

Hindi Hindustani जिस तरह से एक सुगन्धित वृक्ष पूरे वन सुगन्धित कर देता है ,वैसे ही एक योग्य पुत्र पूरे कुल का नाम रोशन कर देता है। इसके विपरीत एक सूखा वृक्ष पूरे वन को जला  सकता है ,वैसे ही एक कुपुत्र पूरे कुल को कलंकित कर सकता है। 

Hindi Hindustaniपांच  वर्ष की आयु तक पुत्र को प्रेम करें ,दस वर्ष की आयु तक आवश्यकता पड़ने पर डॉट भी दे किन्तु सोलह वर्ष की आयु के पश्चात् पुत्र के साथ मित्रवत व्यवहार करें। 

Hindi Hindustaniप्राकृतिक आपदा आने पर ,शत्रु के आक्रमण की आशंका होनेपर ,तथा दुष्ट व्यक्ति का साथ छोड़ देने पर अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है। 

Hindi Hindustaniधर्म ,अर्थ ,काम और मोक्ष इन चार पुरुषार्थों से रहित मनुष्य  का बार- बार मनुष्य जीवन पाकर भी मनुष्य जीवन व्यर्थ ही रहेगा।

Hindi Hindustaniजहाँ मूर्खों को पूजा नहीं जाता ,जहाँ पर्याप्त अन्न का भंडार रहता है ,जहाँ पति -पत्नी में कलह ना रहता हो ,वहाँ लक्ष्मी का निवास होता है।

 

You Might Also Like...

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!