quotes today

chanakya neeti-17

January 31, 2017
Spread the love

chanakya neeti-17

Hindi Hindustani

chanakya neeti-17

चाणक्य नीति -१७ 

Hindi Hindustani

 

चाणक्य नीति -१७ 

Hindi Hindustaniवह वृद्धा जो नीचे  झुकी हुई दिख पड़ रही है ,वह हम सब का भविष्य है। इस अवस्था को हम सभी को प्राप्त होना है। यह हम सब के लिए सचेत होने का संकेत है अर्थात जिसने अपनी यौवनावस्था का समय रहते सार्थक उपयोग नहीं किया ,वह बुढापे में अपनी यौवनावस्था को इसी तरह ढूढता रहेगा ,जो खो देने के बाद कभी प्राप्त नहीं होती।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniमनुष्य का कोई एक गुण उसके अन्य सभी अवगुणों को गौण कर देता है ,जैसा कि  केतकी जो साँपों से घिरी रहती है, फल रहित है ,कंटीली है ,टेढ़ी है , कीचड़ में उत्पन्न होती है ,सहज प्राप्त नहीं है ,इतने अवगुण होने पर भी वह अपनी सुगंध से सबको प्रिय बना लेती है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniसाँप का विष उसके दांतों में होता है ,मक्खी का विष उसके सिर  पर होता है , बिच्छू  का विष उसकी पूँछ  में होता है , किन्तु दुष्ट व्यक्ति के सभीअंगों में विष भरा होता है।

 

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani
उपकार करनेवाले के प्रति प्रत्युपकार करना चाहिए किन्तु दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए ,ऐसा करना अनुचित भी नहीं है ,मारनेवाले को मारना अपराध की श्रेणी में नहीं आता।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani
यदि मनुष्य लोभी हो तो अन्य पापकर्म  न  करे तो भी  स्वतः हो जाएंगे ,यदि मनुष्य पर निन्दक  हो तो अन्य पाप करने की आवश्यकता ही नही , यदि  मन मे सत्य के प्रति दृढ़ता   है तो उसे  तप   करने की  आवश्यकता  नही।  यदि  मन  स्वच्छ  है ,तो  तीर्थ  की  आवश्यकता  ही नही है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniयदि सज्जनता  का गुण   प्राप्त  हो  जाए , तो अन्य  गुणों  की आवश्यकता ही नही।  यदि सत्कर्म  का यश  प्राप्त  है, तो आभूषण  से सुसज्जित  होने की आवश्यकता  ही कहाँ है ?  विद्या  प्राप्त  को धन  की आवश्यकता  नही और यदि अपयश है ,तो मृत्यु   नहीं  भी हो तो भी  वह  मृत  तुल्य  ही  है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani
विवशता   में  किया जाने वाला  अच्छा  कार्य विशेषता  नही बन सकता।  शक्तिहीन  सज्जनता   दिखलाये ,वह विवशता है। विशेषता तब है, जब शक्ति संपन्न सज्जनता दिखलाये।
रुग्ण अवस्था में प्रभु स्मरण विशेषता नहीं , विवशता है। विशेषता तब है, जब सर्व -संपन्न होकर भी प्रभु स्मरण करें।
वृद्धा का पतिव्रता पालन विशेषता नहीं ,विवशता है। विशेषता तब है, जब परिपूर्ण यौवनावस्था में पतिव्रता का पालन करें।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniअन्न -जल के समान दूसरा अन्य कोई दान नहीं ,द्वादशी के समान अन्य कोई तिथि नहीं ,गायत्री मन्त्र से बढ़कर अन्य कोई मन्त्र नहीं और माता से बढ़कर अन्य कोई देवता नहीं ।
Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniकुन्दरू बुद्धि क्षीण कराती है और वच बुद्धि का पोषण कराती है। स्त्री शक्ति का नाश करती  है और दूध उस शक्ति को प्रबल बनाता है।

Hindi Hindustani
Hindi Hindustaniउस पर ईश्वर की इससे बढ़कर और क्या कृपा हो सकती है, जिसे सुशील  पत्नी और सुयोग्य सन्तान  का सुख प्राप्त है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniधर्म पालन के अभाव में मनुष्य पशुतुल्य है ,अन्यथा भोजन ,निंद्रा ,भय ,मैथुन ,संतानोत्पति  ये सब गुण  तो पशुओं में भी होते है। धर्म पालन ही मनुष्य को पशुओं से भिन्न पहचान देता है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniयदि कोई धनी अपने धनोन्माद में किसी गुणी  का तिरस्कार कर दे, तो ये गुणी  की नहीं ,उसी की हानि है।  पृथ्वी और काल अनन्त  है ,गुणी  व्यक्ति को यहां और अभी नहीं तो कहीं और किसी समय आदर मिल जायेगा किन्तु धनोन्मादी ने एक पुण्य प्राप्ति का एक स्वर्णिम अवसर गवाँ  दिया ,समझो।

 

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani
हाथ की शोभा दान से होती है कंगन से नहीं। देह शुद्धि चन्दन लेपन से नहीं, स्नान से होती है ,तृप्ति भोजन से नहीं, आत्म-सम्मान से होती है। मुक्ति छापा -तिलक से नहीं ,सत्य ज्ञान  की प्राप्ति से होती है।

Hindi Hindustani
Hindi Hindustani
जिन सज्जनों के ह्रदय में परमार्थ का भाव उत्पन्न हो गया हो ,ऐसे परमार्थी की हर विपत्ति नष्ट हो जाती है और धन -सम्पदा उसके कदमों में बिखरी रहती है।

Hindi Hindustani

Hindi Hindustaniजो दूर है , उसकी आराध्ना असंभव सी जान पड़ती है किन्तु तप अर्थात कठिन परिश्रम से  उस अप्राप्य  को भी प्राप्य  बनाया जा सकता है।

 

Hindi Hindustani

Hindi Hindustani
पुस्तकों  से केवल जानकारी प्राप्त होती है। वास्तविक ज्ञान तो केवल गुरु सामीप्य से ही प्राप्त हो सकती है। पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त मनुष्य वैसे ही सम्मान प्राप्त नहीं कर सकता जैसे व्यभिचार से गर्भ धारण करनेवाली स्त्री।

 

 

You Might Also Like...

No Comments


    Warning: Undefined variable $consent in /home2/hindihindustani/public_html/wp-content/themes/hawthorn/comments.php on line 49

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!