Hindi Hindustani
quotes

motivational thought on past- present- future

May 18, 2016
Spread the love

motivational thought on past- present- future

Hindi Hindustani

motivational thought on past- present- future

motivational thought on past- present- future

Hindi Hindustani
  भूतवर्तमान भविष्य –

Hindi Hindustani

 

 


Hindi Hindustaniकल से उजाला आज ने लिया 
आज से रोशन कल होंगा 
आने वाला हर दिन 
आज के दिन से बेहतर होगा 

आज अधिकांश  लोग वर्तमान  का सुख न भोग कर या तो भविष्य  की चिंता से दुखी है या भूत को याद कर कर के अपने आज के सुख से भी वंचित हो रहे है।
दरिया के किनारे बैठ कर भी प्यासे है ,न मालूम किस लहर का इंतज़ार है?यह भी तो हो सकता है जिस लहर  का इंतज़ार है वह अपने साथ तूफ़ान लेकर आये ?

 




Hindi Hindustani


बीते हुए कल पर आँसू  बहाना 
और भविष्य की चिंता 
ये दोनों हमारे आज के आनंद को सोख लेते है 


Hindi Hindustani

भूत माला चढ़ी तस्वीर की तरह है 
भविष्य लॉटरी  के टिकट की तरह है 
और वर्तमान प्यास में पानी और भूख में भोजन की तरह है 

हम यह क्यों भूल जाते है कि बिता हुआ कल आएगा नहीं और भविष्य में जो होना है उसे टाला  नहीं सा सकता ,यह निश्चित है। भविष्य  कही से आएगा नहीं ,हमारा आज का अच्छा या बुरा कर्म  ही हमारा भविष्य बनेंगा. वर्तमान  की  उपेक्षा  कर ,मनुष्य  अपना भविष्य भी खो देता है. 


यदि आप चिंता ग्रस्त है तो आप  भविष्य में रह रहे है 
और यदि आपका  यदि आप निराश है तो आप भूत में रह रहे है 
Hindi Hindustaniमन शांत है तो यह इस बात का संकेत है कि  आप वर्तमान में रह रहे है 

जिसे भविष्य का भय नहीं वही आज के  आनंद  को अनुभव कर सकता है 






Hindi HindustaniHindi Hindustani

हमारा आज का काम हमारा वर्तमान है और हमारे काम का  परिणाम ही भविष्य  है। यानि कि  वर्तमान के काम से ही भविष्य बनता है. भूत को रोने से अच्छा है कि हम भूत से यह सीख ले कि हमने क्या गलती की  थी ,उस  गलती को वर्त्तमान में सुधार ले , भविष्य स्वतः अच्छा  हो जायेगा। भविष्य के अंधकार को वर्तमान  के प्रयासों  से ही दूर किया जा सकता  है…. हाँ ,यह अवश्य सोचे कि  मेरा आने वाला कल  आज से बेहतर  कैसे हो सकता है और जो सोच उभर कर सामने आये ,उसे क्रियान्वित  करने में जुट जाएँ ,निश्चित रूप से आपका भविष्य वैसा ही होगा जैसा आपने सोचा था.


 






 

 

You Might Also Like...

No Comments


    Warning: Undefined variable $consent in /home2/hindihindustani/public_html/wp-content/themes/hawthorn/comments.php on line 49

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!