12cbse,vitan,joojh,anand yaday,mcq,
जूझ,आनंद यादव,mcq
जूझ,आनंद यादव,mcq
• चौथी कक्षा के बाद लेखक के पिता ने उसे पाठशाला जाने से रोक दिया तथा खेती के काम में लगा दिया।
• आनन्द का मन पाठशाला जाने के लिए तड़पता था,
• पिटाई के डर से वह पिता से पढाई की बात कहने की हिम्मत नहीं रखता था।
• आनंद पढ़ना इसलिए चाहता था क्योकि खेती से मिलनेवाला लाभ घट रहा है। पढ़ने के बाद नौकरी लगने पर उसके पास कुछ पैसे आ जाएँगे।
• लेखक का पिता को सबसे पहले गुड़ बेचना होता था ताकि ओधिक कीमत मिल सके।
• लेखक ने माँ से पढ़ाई की बात की ,माँ ने कहा कि तेरी पढ़ाई-लिखाई की बात करने पर तेरा दादा बरहेला सुअर की तरह गुर्राता है।
• लेखक ने दत्ता जी राव सरकार से उसकी पढ़ाई के बारे में बात करने का सुझाव दिया ।
• लेखक का दादा सारे दिन बाजार में रखमाबाई के पास गुजार देता है। खेती का काम नहीं करता। गाँव भर में आजादी के साथ घूमता है
• लेखक ने राव सरकार से कहा कि यदि वह अब भी कक्षा में पढ़ने लगे तो दो महीने में पाँचवीं पास कर लेगा और एक साल बच लेगा ।पहले ही उसका एक साल खराब हो चुका था।
• माँ-बेटा ने राव सरकार से कहा कि हमारे आने की बात लेखक के दादा को मत बताना।
• लेखक का दादाराव सरकार के बुलावे को सम्मान की बात समझकर तुरंत चला गया।
• राव सरकार ने लेखक के दादा से कहा कि बीवी-बच्चों को खेत में जोतकर खुले साँड़ की तरह घूमता है तथा अपनी मस्ती के लिए लड़के के जीवन की बलि चढ़ा रहा है।
• लेखक के पिता ने लेखक पर -कंडे बेचने , चारा बेचने, सिनेमा देखने या जुआ खेलने , खेती व घर के काम पर ध्यान न देने का आरोप लगाया ।
• लेखक के दादा ने लेखक शर्त रखी कि दिन निकलते ही खेत पर जाना और वहीं से पाठशाला पहुँचना। । पाठशाला से छुट्टी होते ही घर में बस्ता रखकर सीधे खेत पर आकर घंटा भर ढोर चराना और खेतों में ज्यादा काम होने पर पाठशाला से गैर-हाजिर रहना होगा।
• स्कूल जाने पर शरारती बच्चों ने लेखक को परेशान किया
• मंत्री नाम के गणित के अध्यापक जी छड़ी का उपयोग नहीं करते थे। वे लड़के की पीठ पर घूसा लगाते थे।
• वसंत पाटील कक्षा का होशियार लड़का था। हमेशा पढ़ने में लगा रहता था। कक्षा मॉनीटर था।
• लेखक लगन से पढ़कर वसंत पाटिल की तरह में होशियार हो गया। मास्टर लेखक को ‘आनंदा’ कहने लगे।
• न०वा० सौंदलगेकर मास्टर मराठी पढ़ाते थे। वे स्वयं भी कविता रचते थे।
• न०वा० सौंदलगेकर से प्रेरणा लेकर लेखक खेत पर पानी लगाते समय या ढोर चराते समय वह मास्टर के अनुसार ही अभिनय के साथ कविता करने लगा
• लेखक को एकांत अच्छा लगने लगा।
• लेखक ने कविता गाने की अपनी पद्धति विकसित की। पाठशाला के समारोह में बालकों के सामने गवाया।
• कवियों का जीवन परिचय पढ़कर कवि उसे ‘आदमी’ लगने लगे थे। लेखक को यह विश्वास हुआ कि कवि भी उसकी तरह ही हाड़-मांस का व क्रोध-लोभ का मनुष्य होता है। लेखक को लगा कि वह स्वयं भी कविता कर सकता है।
• न०वा० सौंदलगेकर मास्टरजी की मालती की बेल पर लिखी कविता सुनकर लेखक पर कविता लिखने की धुन स्वर हो गई ।
• कविता लिखने के लिए वह कागज व पेंसिल रखने लगा। उनके न होने पर वह लकड़ी के छोटे टुकड़े से भैंस की पीठ पर रेखा खींचकर लिखता या पत्थर की शिला पर कंकड़ से लिख लेता।
• न०वा० सौंदलगेकर मास्टरजी ने लेखक को कविता के शास्त्र के बारे में समझाया । उसे छद, अलंकार, शुद्ध लेखन, लय का ज्ञान कराया । कविता करने के अनेक ढरें सिखाए।
2-जूझ (आनंद यादव )
1. अन्य किसानों की अपेक्षा लेखक का दादा जल्दी कोल्हू क्यों लिया करता था?
अ . काम जल्दी निपटाने के लिए
ब . अधिक पैसे के लिए
स . अपनी तत्परता दिखाने के लिए
द . आराम करने के लिए
उत्तर-= ब . अधिक पैसे के लिए
2. लेखक आनंद की कक्षा के मॉनीटर का नाम क्या था?
अ . वसंत
ब . चव्हाण
स . मनोहर
द . उपर्युक्त तीनों
उत्तर-= अ . वसंत
3. कहानी के शीर्षक जूझ का अर्थ है-
अ . संघर्ष
ब . लड़ाई
स . युद्ध
द . उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-= अ . संघर्ष
4. जूझ पाठ किस लेखक की आत्मकथा का अंश है-
अ . ओम थानवी
ब . आनंद यादव
स . ऐन फ्रैंक
द . मनोहर श्याम जोशी
उत्तर-= ब . आनंद यादव
5. जूझ पाठ किस मूल भाषा में रचित है?
अ . मराठी
ब . गुजराती
स . अवधी
द . ब्रज
उत्तर-= अ . मराठी
6. जूझ पाठ का कथानायक है ?
अ . आनंदा
ब . दत्ता जी राव
स . बसंत पाटिल
द . दादा
उत्तर-= अ . आनंदा
7. लेखक ने सबसे पहले पाठशाला जाने की बात किससे की?
अ . दादा से
ब . माँ से
स . दत्ता जी राव से
द . सौंदलगेकर से
उत्तर-= ब . माँ से
8. लेखक अपनी माँ के साथ पढ़ाई के लिए किसके पास गया?
अ . दत्ता जी राव
ब . दादा
स . सौंदलगेकर
द . इनमें से कोई नहीं
उत्तर-= अ . दत्ता जी राव
9. सौंदलगेकर किस विषय के अध्यापक थे ?
अ . अंग्रेजी के
ब . गणित के
स . मराठी के
द . संस्कृत के
उत्तर-= स . मराठी का
10. लेखक का दिनभर जिस स्त्री के पास पड़ा रहता है,उस स्त्री का नाम था ?
अ . बाला बाई
ब . रखमाबाई
स . लखमा बाई
द . मुन्नी बाई
उत्तर-= ब . रखमाबाई
11. लेखक ने माँ से पढ़ाई की बात कब की?
अ . निराई का काम समाप्त हो जाने के बाद
ब . बुआई का काम समाप्त हो जाने के बाद
स . कटाई का काम समाप्त हो जाने के बाद
द . कोल्हू का काम समाप्त हो जाने के बाद
उत्तर-= द . कोल्हू का काम समाप्त हो जाने के बाद
12. लेखक क्यों पढ़ना चाहता था ?
अ . ज्ञानप्राप्ति के लिए
ब .अच्छी नौकरी के लिए
स . पढ़ा-लिखा बनने के लिए
द . कवि बनने के लिए
उत्तर-= ब . अच्छी नौकरी के लिए
13. पढ़ाई की बात करने पर लेखक का पिता कैसे गुर्राता था ?
अ . कुत्ते के समान
ब . शेर के समान
स . जंगली सूअर के समान
द . चीते के समान
उत्तर-= स . जंगली सूअर के समान
14. लेखक की माँ के अनुसार उसके पति ने लेखक को पाठशाला जाने से क्यों रोक दिया?
अ . मज़दूरी के खर्चे से बचने के लिए
ब . पुत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
स खुद काम से बचने के लिए
द उपर्युक्त सभी कारणों से
उत्तर-= स खुद काम से बचने के लिए
15. राव सरकार के बुलावे को लेखक के पिता ने क्या समझा ?
अ . अपना सम्मान
ब . आदेश
स . भय
द . उपर्युक्त सभी
उत्तर-= अ . अपना सम्मान समझकर
16. लेखक आनंदा के पिता का नाम क्या था?
अ . रतनाप्पा
ब . कृष्णाप्पा
स. रामाप्पा
द . मोहनाप्पा
उत्तर-= अ . रतनाप्पा
17. लेखक के पिता ने लेखक को पाठशाला जाने से पहले सवेरे कितने बजे तक खेत में काम करने की शर्त रखी ?
अ . 8 बजे तक
ब . 9 बजे तक
स . 10 बजे तक
द . 11 बजे तक
उत्तर-= द . 11 बजे तक
18. लेखक के पिता ने स्कूल से छुट्टी के बाद लेखक को कितने घंटे पशु चराने की शर्त रखी ?
अ . एक घंटा
ब . दो घंटे
स . तीन घंटे
द . चार घंटे
उत्तर-= अ . एक घंटा
19. लेखक के गणित विषय के अध्यापक का नाम क्या था?
अ . वसंत
ब . सौंदलगेकर
स . मंत्री
द . चव्हाण
उत्तर-= स . मंत्री
20. “जूझ कहानी के माध्यम से आंनंद की किस प्रवृत्ति को उद्घाटित किया गया है ?
अ . पढ़ने की प्रवृत्ति का
ब . कवि बनने की प्रवृत्ति का
स . बाल प्रवृत्ति का
द . संघर्षमयी प्रवृत्ति का
उत्तर-= द . संघर्षमयी प्रवृत्ति का
21. लेखक के सिर से गमछा छीननेवाले शरारती लड़के का नाम क्या था?
अ . वसंत
ब . चह्वाण
स . मनोहर
द . सुन्दर
उत्तर-= ब .चह्वाण
22. मंत्री जी किस विषय के अध्यापक थे ?
अ . हिंदी
ब . अंग्रेजी
स . उर्दू
द . गणित
उत्तर-= द . गणित
23. लेखक का पिता किस प्रवृत्ति का था ?
अ . कामचोर
ब . गुस्सैल और हिंसक
स . विलासी
द . उपर्युक्त सभी
उत्तर-= द . उपर्युक्त सभी
No Comments