12,cbse hindi ,usha,mcq,shamsher bahadur singh
उषा,शमशेर बहादुर सिंह
शमशेर बहादुर सिंह
12,cbse hindi ,usha,mcq,shamsher bahadur singh उषा,शमशेर बहादुर सिंह
उषा (शमशेर बहादुर सिंह )
प्रात नभ था बहुत नीला शंख जैसे
भोर का नभ
राख से लीपा हुआ चौका
(अभी गीला पड़ा है
प्रश्न-1 प्रात: कालीन आकाश की तुलना किससे की गई हैं
(अ ) नीले शंख से (ब) काले पत्थर से (स)स्लेट से
(द)उपर्युक्त सभी से
उत्तर- (अ ) नीले शंख से
प्रश्न-2 कवि ने भोर के नभ को किस से लीपा हुआ कहा हैं-
(अ राख से
(ब) गोबर से
(स) लाल किरणों से
(द) पीत किरणों से
उत्तर-(अ राख से
प्रश्न- 3 चौके को कैसा बताया गया है ?
(अ )सूखा
(ब) गीला
(स) थोडा -सूखा ,थोडा गीला
(द)उपर्युक्त सभी
उत्तर-(ब) गीला
प्रश्न- 4 प्रात:कालीन नभ को किन-किन उपमानों से उपमित किया है –
(अ)काला पत्थर
(ब ) स्लेट
(स)नीले शंख
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (द) उपर्युक्त सभी
5-उपर्युक्त काव्यांश किस कविता से उद्धृत है –
(अ)आत्म परिचय
(ब ) कविता के बहाने
(स) उषा
(द) बात सीधी थी
उत्तर-(स) उषा
2
बहुत काली सिल जरा से लाल केसर से
कि जैसे धुल गई हो
स्लेट पर या लाल खड़िया चाक
मल दी हो किसी ने
प्रश्न- 1 आसमान का सौंदर्य दर्शाने के लिए कवि ने किन उपमानों का प्रयोग किया हैं
(अ )काली सिल
(ब ) स्लेट
(स)लाल केसर
(द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (द ) उपर्युक्त सभी
प्रश्न- 2 उषा कविता में किस समय का चित्रण हुआ हैं-
(अ) सूर्योदय से पूर्व भोर का
(ब )सूर्योदय का
(स) सूर्योदय के बाद का
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(द) उपर्युक्त सभी
प्रश्न-3 कोहरे के काले रंग पर सूर्य की लाल किरणों के प्रभाव को कवि ने किस उदहारण द्वारा प्रस्तुत किया है –
(अ )काली सिल और लाल केसर के
(ब )नीले शंख से
(स)गीले चौके से
(द)उपर्युक्त सभी
उत्तर-(अ) काली सिल और लाल केसर के
प्रश्न- 4 स्लेट पर क्या मलने की बात कही है –
(अ)लाल केसर
(ब )लाल खड़िया चाक
(स) पीली किरणे
(द)उपर्युक्त सभी
उत्तर-(ब )लाल खड़िया चाक
5-उपर्युक्त काव्यांश किस कविता से उद्धृत है –
(अ)आत्म परिचय
(ब ) कविता के बहाने
(स) उषा
(द) बात सीधी थी
उत्तर-(स) उषा
3
नील जल में या किसी की
गौर झिलमिल देह
जैसे हिल रही हो।
और
जादू टूटता हैं इस उषा का अब
सूर्योदय हो रहा हैं।
प्रश्न- 1 गोरी देह के झिलमिलाने की समानता किससे की गई हैं?
(अ)काले पत्थर से
(ब )स्लेट से
(स)सूर्य की पीली किरणों से
(द)उपर्युक्त सभी
उत्तर-(स) सूर्य की पीली किरणों से
प्रश्न- 2 नीले जल में किसे तैरता हुआ बतलाया है –
- गौरवर्णी देह को
(ब ) सूर्य को
(स)किरणों को
(द)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (अ) गौरवर्णी देह को
प्रश्न- 3 प्रकृति के रंग विलुप्त होने को कवि ने क्या बतलाया है –
(अ ) जादू टूटना
(ब ) चमत्कार
(स)आश्चर्यजनक
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(अ) जादू टूटना
प्रश्न- 4 उषा का जादू कब टूटता हैं-
(अ) सूर्योदय से पूर्व
(ब)सूर्य उदित होने पर
(स) सूर्यास्त होने पर
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(ब )सूर्य उदित होने पर
प्रश्न-5 उपर्युक्त काव्यांश के कवि है –
(अ ) शमशेर बहादुर सिंह
(ब ) रघुवीर सहाय
(स)कुंवर नारायण
(द) आलोक धन्वा
उत्तर- (अ) शमशेर बहादुर सिंह
No Comments