Hindi Hindustani
12th CBSE

12 cbse ,vitan,silver wedding manohar shyam joshi,mcq,वितान,सिल्वर वेडिंग,मनोहर श्याम जोशी,mcq

October 9, 2022
Spread the love

12 cbse ,vitan,silver wedding manohar shyam joshi,mcq,

\"\"

वितान,सिल्वर वेडिंग,मनोहर श्याम जोशी,mcq

1-सिल्वर वेडिंग  (मनोहर श्याम जोशी)

सिल्वर वैडिंग -स्मरणीय बिंदु

•        यशोधर पंत अपने ऑफिस में आखिरी फाइल को लाल फीता बाँधकर अपनी घड़ी के अनुसार जिसमें पाँच बजकर तीस मिनट हो रहे हैं,

•        यशोधर पंत की आदत है कि वे अपने कर्मचारियों की थकान दूर करने के लिए कोई मनोरंजक बात जरूरी करते हैं। यह आदत उन्हें अपने आदर्श कृष्णानंद (किशनदा) पांडे से परंपरा में मिली है।।

•        कलाई घडी यशोधर पन्त को उनको ससुराल से शादी में मिली थी।

•        यशोधर पंत की शादी 6 फरवरी, 1947 को हुई थी।

•        शादी के पच्चीस साल पूरे हो गए हैं। सभी कर्मचारी यशोधर को शादी की बधाई देते हैं।

•        यशोधर बाबू उन्हें दस-दस के तीन नोट निकालकर देते हैं

•        चाय-पार्टी में स्वयं शामिल नहीं होते। उनका मानना है कि उनके साथ बैठकर चाय-पानी और गप्प करने में वक्त बर्बाद करना किशनदा की परंपरा के विरुद्ध है।

•        यशोधर पंत मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।

•        उन्होंने वहीं के रेम्जे स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

•        मैट्रिक के पश्चात वे पहाड़ से उतरकर दिल्ली आ गए थे।

•        दिल्ली में उन्होंने किशनदा के घर पर शरण ली थी।

•        किशनदा कुँवारे थे

•        जिस समय यशोधर दिल्ली आये थे उस समय उनकी उम्र सरकारी नौकरी के लिए कम थी।

•        किशनदा ने यशोधर को ऑफिस बॉय की नौकरी दिलवाई

•        यशोधर दफ्तर पैदल आते -जाते  हैं।

•        उनके बच्चे नहीं चाहते थे कि उनके पिता साइकिल पर दफ्तर जाएँ

•        बच्चे चाहते हैं कि पिता जी स्कूटर ले लें। लेकिन पिता जी को स्कूटर निहायत बेहुदा सवारी मालूम होती है और कार वे अभी लेने की स्थिति में नहीं थे।

•        दफ्तर से आते समय यशोधर बाबू प्रतिदिन बिरला मंदिर जाते है

•        प्रवचन सुनते तथा ध्यान लगाते है

•        घर वे आठ बजे से पहले नहीं पहुँचते है ।

•        छह मंजिला इमारत बनाते देख  यशोधर बाबू को बहुत बुरा लगता है।

•        यशोधर बाबू के घर देर से लौटने का कारण पत्नी और बच्चों से छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर मतभेद

•        अब बड़ा लड़का भूषण एक प्रमुख विज्ञापन संस्था में नौकरी करने लगा है।

•        भूषण को डेढ़ हजार प्रति मासिक वेतन मिलता है

•        दूसरा बेटा दूसरी बार आई०ए०एस० की परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

•        उनका तीसरा बेटा स्कालरशिप लेकर अमेरिका स चला गया है।

•        उनकी बेटी को कोई भी वर पसंद नहीं आ रहा है

•        उनकी पत्नी मूल संस्कारों से आधुनिक नहीं है अपने बच्चों के कारण  आधुनिक बनना पड़ा।

•        यशोधर बाबू किशनदा की तरह अविवाहित रहने को अच्छा मानते है

•        दिल्ली से गाँव लौटने के  साल भर बाद किशन दा की  मौत हो गई।

•        किशन दा की मृत्यु का कारण “जो हुआ होगा।”

•        किशनदा का कथन  ‘मूर्ख लोग घर बनाते हैं, सयाने उनमें रहते हैं।’ जब तक सरकारी नौकरी तब तक सरकारी क्वार्टर। रिटायर होने पर गाँव का पुश्तैनी घर।

•        बिरला मंदिर में प्रवचन सुनते समय अपने जीजा जनार्दन जोशी की याद आ गई।

•        जीजा जनार्दन जोशी की तबीयत ठीक नहीं है और वे उन्हें मिलने के लिए अहमदाबाद जाना चाहते हैं। जीजा जी का हाल-चाल जानना वे अपना कर्तव्य समझते हैं। बच्चों से भी वे ऐसी अपेक्षा रखते हैं कि वे भी पारिवारिकता के प्रति रुचि रखे

•        ‘आपको बुआ के यहाँ भेजने के लिए पैसे मैं तो नहीं दूंगा।’ यह कथन भूषण का है

•        यशोधर  बाबू  कोई काम करते थे तो किशनदा से सलाह ज़रूर लिया करते थे यही अपेक्षा  यशोधर बाबू अपने बच्चों से भी रखते हैं

•        यशोधर बाबू को अपने बेटे भूषण की यह बात चुभती है कि उसने अपनी नौकरी के रुपये कभी अपने पिता के हाथ पर नहीं रखे

•        बाहर बदरंग तख्ती में उसका नाम लिखा है-वाई० डी० पंत।घर पहुँचते ही यशोधर बाबू को एक बार तो लगा कि वह किसी ग़लत जगह पर पहुंच गए हैं।

•        यशोधर बाबू  केक काटने से  बचने के लिए उन्होंने संध्या पूजा करने से पहले केक काटने से मना कर दिया।

•        शाम को पंद्रह मिनट वे संध्या करने में लगाते थे, परंतु आज पच्चीस मिनट लगा दिए।

•        “इसे ले लीजिए। यह मैं आपके लिए लाया हूँ। ऊनी ड्रैसिंग गाउन है। आप सवेरे जब दूध लेने जाते हैं अब्बा, फटा फुलोवर पहन कर जाते हैं, जो बहुत बुरा लगता है।यह कथन यशोधर बाबू के बड़े बेटे भूषण का है इस कथन को सुनकर यशोधर बाबू की आँखें नम हो गई

MCQ-सिल्वर वेडिंग .मनोहर श्याम जोशी

1. यशोधर बाबू अपने बच्चों तथा पत्नी से क्या अपेक्षा  थे?

 अ . आज्ञा पालन  की                                       

ब . बुजुर्ग को मिलने वाले सम्मान की

 स . स्वयं  की तरह परंपराओं का पालन करने की       

द . उपर्युक्त सभी की

उत्तर- ब .सम्मान

2. सिल्वर वैडिंग कहानी  के लेखक है ?

 अ . श्याम जोशी       

ब . मनोहर श्याम जोशी

 स . श्याम मनोहर जोशी        

द . मनोहर जोशी

उत्तर- ब  . मनोहर श्याम जोशी

3.  सिल्वर वैडिंग कहानी के कथा नायक है?

 अ . यशोधर बाबू               

ब . भूषण

 स . किशनदा           

 द . उपर्युक्त सभी

उत्तर-अ . यशोधर बाबू

4. यशोधर बाबू के  आदर्श  थे?

 अ . स्वयं        

ब . किशनदा

 स . चन्द्र दत्त    

द . उपर्युक्त सभी

उत्तर-= ब . किशनदा

5. किशन दा ने  यशोधर बाबू सर्वप्रथम किस पद पर नियुक्त करवाया ?

अ .  बॉय सर्विस         पद पर

ब . क्लर्क पद पर

 स . सहायक क्लर्क पद पर     

द . सेक्शन आफिसर पद पर

उत्तर-= अ .बॉय सर्विस पद पर

6. यशोधर का पूरा नाम है-

 अ. यशोधर पन्त                

ब . वाई० पंत

 स . वाई०डी० पंत                        

द . उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-= अ. यशोधर पन्त        

7. कहानी में यशोधर बाबू के विवाह की कौन-सी वर्षगाँठ का उल्लेख हुआ है ?

 अ  . बीसवीं            

ब . तीसवीं

 स    पच्चीसवीं                  

द . पचासवीं

उत्तर-= स . पच्चीसवीं

8. अपनी सिल्वर वैडिंग के लिए यशोधर बाबू ने पहले  कितने रुपये दिए?

 अ . दस                           

ब . पंद्रह

 स. बीस                           

द . तीस

उत्तर-= अ . दस                            

9. किशनदा यशोधर बाबू को  कौन-सा पुत्र मानते थे ?

 अ . मानस पुत्र                   

ब . दत्तक पुत्र

 स . नाजायज पुत्र                          

द . उपर्युक्त सभी

उत्तर-= अ . मानस पुत्र

10. यशोधर बाबू मूलतः कहाँ के रहने वाले थे?

 अ . उत्तराखंड  के               

ब . झारखण्ड  के

 स . कुमाऊँ के          

द . बुंदेलखंड  के

उत्तर-= स . कुमाऊँ के

11. यशोधर को किशनदा का  क्या कहकर बुलाना अच्छा लगता था ?

 अ  भाऊ                          

ब . बेटा

 स . यशोधर             

द . भाई

उत्तर-= अ . भाऊ

12. यशोधर बाबू को भूषण की कौन-सी बात चुभ  गई?

 अ . पत्नी का कटाक्ष

 ब . भूषण का  व्यंग्य

 स . पत्नी का कटाक्ष और भूषण का  व्यंग्य

 द . दूध लाने वाली  बात

उत्तर-= द . दूध लाने वाली  बात

13. दफ्तर से घर पहुँचे यशोधर की  दशा कैसी  ही गई थी?

 अ . द्वारिका पहुंचे  सुदामा जैसी

 ब . द्वारिका से लौटे सुदामा जैसी

 स . सुदामा के बचपन जैसी

 द . द . उपर्युक्त सभी

उत्तर-= ब . द्वारिका से लौटे सुदामा जैसी

14. यशोधर बाबू के कितने पुत्र थे?

 अ . एक

 ब . दो

 स . तीन

 द . चार

उत्तर-= स . तीन

15. यशोधर बाबू किस प्रकार के जीवन के समर्थक  थे?

 अ . कृत्रिम जीवन के

 ब . आध्यात्मिक जीवन के

 स . शान शौकत पूर्ण जीवन के

 द . सादगीपूर्ण  जीवन के

उत्तर-= द . सादगीपूर्ण

16. यशोधर बाबू पर किसका प्रभाव ज्यादा था  –

 अ . आधुनिकता का

 ब . पुरानी परंपराओं का

 स . विलायती जीवन शैली का

 द . उपर्युक्त सभी का

उत्तर-= ब . पुरानी परंपराओं का

17. यशोधर बाबू की पत्नी ने  किसका पक्ष लिया ?

 अ . पति का

 ब . आधुनिकता का

 स . अपने बच्चों का

 द . किशन दा का

उत्तर-= स . अपने बच्चों का

18. यशोधर बाबू के बड़े बेटे भूषण को कितने रुपये मासिक वेतन मिलाता था ?

 अ . 1800 रुपये

 ब . 1700 रुपये

 स . 1600 रुपये

 द . 1500 रुपये

उत्तर-= द . 1500 रुपये

19. यशोधर बाबू का पत्नी और  बच्चों के प्रति कैसा व्यवहार था?

 अ . स्नेहपूर्ण

 ब . ईष्यापूर्ण

 स . घृणापूर्ण

 द . उपेक्षित

उत्तर-= द . उपेक्षित

20. यशोधर बाबू का  क्वार्टर  कितने कमरों का था ?

अ . दो

 ब . तीन

 स . चार

 द . एक

उत्तर-= अ . दो

21. सिल्वर वैडिंग पर भूषण ने अपने पिता के लिए  क्या उपहार लाया था ?

 अ . कुरता -पायजामा

 ब पुलोवर

 स . धोती -कुरता

 द . ऊनी ड्रेसिंग गाउन

उत्तर-= द . ऊनी ड्रेसिंग गाउन

No Comments

    Leave a Reply

    error: Content is protected !!
    error: Alert: Content is protected !!