12 cbse ,hindi,rubaiyan,firaq gorakhpuri,mcq
रुबाइयाँ,फिराक गोरखपुरी,mcq
फिराक गोरखपुरी
रुबाइयाँ फिराक गोरखपुरी
1.
आंगन में लिए चाँद के टुकड़े को खड़ी
हाथों पे झुलाती हैं उसे गोद-भरी
रह-रह के हवा में जो लोका देती है
गूँज उठती हैं खिलखिलाते बच्चे की हँसी।
प्रश्न-1 कवि ने ‘चाँद का टुकड़ा’ किसे कहा है –
(अ ) चहरे को
(ब ) हँसी को
(स ) बच्चे को
(द )उपर्युक्त सभी को
उत्तर- (स ) बच्चे को
प्रश्न-2 उक्त काव्यांश में माँ बच्चे को गोद में लिए क्या कर रही है –
(अ ) गोद में लिए झूला रही है
(ब ) पालने में झूला रही है
(स ) लोरी सुना रही रही है
(द ) उपर्युक्त सभी को
उत्तर- (अ ) गोद में लिए झूला रही है
प्रश्न-3 माँ बच्चे को रह-रह कर कहाँ लोक दे रही है –
(अ ) हवा में
(ब ) गोद में
(स ) पालने में
(द ) उपर्युक्त सभी जगह
उत्तर- (अ )हवा में
प्रश्न-4 उक्त काव्यांश में किसका वर्णन हुआ है –
(अ ) माँ का
(ब ) बच्चे का
(स ) माँ – बच्चे दोनों का
(द ) दोनों में से किसी का नहीं
उत्तर- (स ) माँ – बच्चे दोनों का
2.
नहला के छलके-छलके निर्मल जल से
उलझे हुए गेसुओं में कंघी
किस प्यार से देखता हैं बच्चा मुँह को
करके जब घुटनियों में ले के हैं पिन्हाती कपड़े।
प्रश्न- 1 माँ बच्चे को किस प्रकार नहलाती हैं-
(अ )गर्म जल से
(ब )शीतल जल से
(स ) स्वच्छ जल से
(द ) शीतल एवं स्वच्छ जल से
उत्तर- (अ )हवा में
प्रश्न-2 उक्त काव्यांश में किसका वर्णन हुआ है –
(अ ) माँ द्वारा बच्चे को गोद में खिलाने का
(ब ) माँ द्वारा बच्चे को नहलाने का
(स ) माँ द्वारा दीपक जलाने का
(द )उपर्युक्त में से किसी का नहीं
उत्तर- (ब ) माँ द्वारा बच्चे को नहलाने का
प्रश्न-3 जब माँ बच्चे को अपने घुटनों में लेकर कपड़े पहनाती है तब बच्चा क्या करता है –
(अ ) हँसता है
(ब ) रोता है
(स ) माँ को देखता है
(द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (स ) माँ को देखता है
प्रश्न-4 माँ बच्चे को घुटनों पर बैठा कर क्या कराती है –
(अ ) नहलाती है
(ब ) बाल संवारती है
(स ) कपडे पहनती है
(द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (द )कपडे पहनती है
3.
दीवाली की शाम घर पुते और सजे
चीनी के खिलौने जगमगाते लावे
वो रूपवती मुखड़े पैं इक नम दमक
बच्चे के घरौंदे में जलाती हैं दिए।
प्रश्न-1 किस अवसर पर लोग घरों में रंग-रोगन करते हैं तथा उसे सजाते हैं।
(अ ) होली पर
(ब ) दीवाली पर
(स ) नव वर्ष पर
(द ) सभी अवसरों पर
उत्तर- (ब )दीवाली पर
प्रश्न-2 दीवाली के अवसर पर माँ बच्चे के लिए क्या लाती है-
(अ ) मिटटी के खिलौनें
(ब )लकड़ी के खिलौनें
(स )चीनी के खिलौनें
(द )उपर्युक्त सभी
उत्तर- (स )चीनी के खिलौनें
प्रश्न- 3 माँ कैसी है –
(अ ) रूपमती
(ब ) दयालु
(स ) हँसमुख
(द ) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (स )चीनी के खिलौनें लाटी है
प्रश्न- 4 माँ दिया कहाँ जलती है –
(अ ) घर के आँगन में
(ब ) घर की छत पर
(स )बच्चे के घरौंदे में
(द ) सभी जगह
उत्तर -(स )बच्चे के घरौंदे में
4.
आँगन में ठुनक रहा हैं जिदयाय है
बालक तो हई चाँद में ललचाया है
दर्पण उसे दे के कह रही हैं माँ
देख आईने में चाँद उतर आया है
प्रश्न-1 बच्चा आँगन में क्या कर रहा है –
(अ ) हँसरहा है
(ब ) ठुनक रहा है
(स ) जिदिया रहा है
(द ) अ और ब
उत्तर – (द ) अ और ब
प्रश्न-2 उक्त काव्यांश में बच्चों का कौनसा पक्ष उदघाटित हुआ है –
(अ ) बच्चों का जिद करना
(ब )बाल मनोविज्ञान
(स ) बच्चों का रूठना
(द )उपर्युक्त सभी
उत्तर – (ब )बाल -मनोविज्ञान
(ग) बाल – मनोविज्ञान के किस पक्ष का वर्णन हुआ है?
प्रश्न-3 बच्चा किसको देखकर ललचाया है?
(अ ) खिलौनें को
(ब ) दीपक को
(स ) चाँद को
(द )उपर्युक्त सभी को
उत्तर – (स )चाँद को
प्रश्न-4 माँ अपने बच्चे को किस तरह बहलाती हैं?
(अ ) नकली चाँद देकर
(ब ) पानी में चाँद का प्रतिबिंब दिखाकर
(स ) दर्पण में चाँद का प्रतिबिंब दिखाकर
(द ) उपर्युक्त सभी तरीकें से
उत्तर – (स ) दर्पण में चाँद का प्रतिबिंब दिखाकर
5.
रक्षाबंधन की सुबह रस की पुतली
छायी है घटा गगन की हलकी-हलकी
बिजली की तरह चमक रहे हैं लच्छे
भाई के है बाँधती चमकती राखी
प्रश्न-1 ‘रस की पुतली ‘ किसे कहा है –
(अ ) माँ को
(ब ) बहन को
(स ) वर्षा को
(द )बिजली को
उत्तर – (ब ) बहन को
प्रश्न-2 कवि रक्षा बंधन के क्या -क्या लक्षण बतलाये है –
(अ ) बादलों का छाना
(ब ) बिजली चमकाना
(स ) वर्षा होना
(द ) अ और ब
उत्तर – (द ) अ और ब
प्रश्न-3 राखी के धाँगे किसकी तरह चमक रहे है –
(अ ) हीरे की तरह
(ब ) कांच की तरह
(स ) बिजली की तरह
(द ) उपर्युक्त सभी की तरह
उत्तर – (स )बिजली की तरह
प्रश्न-4 उक्त काव्यांश में किसका चित्रण हुआ है –
(अ ) दीपावली का
(ब ) रक्षा बंधन का
(स ) गणगौर का
(द ) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
उत्तर – (ब ) रक्षा बंधन का
No Comments